मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शिल्पा शेट्टी ने पति संग संत प्रेमानंद से की मुलाकात, राज कुंद्रा ने महाराज को दिया यह प्रस्ताव; हर कोई हो गया आश्चर्यचकित

राज कुंद्रा ने की संत प्रेमानंद को अपना एक गुर्दा दान करने की पेशकश
पीटीआई फोटो।
Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी के साथ वृंदावन पहुंचकर संत प्रेमानंद से मुलाकात की। इस दौरान राज ने उन्हें अपना एक गुर्दा दान देने की पेशकश की। आश्रम के एक सेवायत ने बताया कि शिल्पा आज पति राज कुंद्रा के साथ संत प्रेमानन्द के वृन्दावन स्थित श्री केली कुंज आश्रम पहुंचीं। दोनों ने संत से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

सेवायत के अनुसार कुंद्रा प्रेमानन्द महाराज से इतना प्रभावित हुए कि जैसे ही उन्हें मालूम हुआ कि उनके दोनों गुर्दे खराब हो चुके हैं तो उन्होंने तुरंत अपना एक गुर्दा उन्हें दान करने का प्रस्ताव रख दिया। इस पेशकश पर शिल्पा समेत वहां मौजूद हर व्यक्ति आश्चर्यचकित रह गया। हालांकि संत ने कुंद्रा को धन्यवाद देते हुए उन्हें बेहद शालीन तरीके से मना कर दिया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि विधि के विधान के अनुसार मैं आपकी एक ‘किडनी' पाकर जितना समय जिऊंगा, ईश्वर की कृपा से दोनों ‘किडनी' के बिना भी उतने ही समय जिऊंगा। उससे पल भर भी ज्यादा नहीं। इसके बाद, जब शिल्पा शेट्टी ने संत से शांति पाने का उपाय जानना चाहा तो उन्होंने केवल राधा नाम का जाप करने की सलाह दी। उसके बाद शिल्पा संत की सलाह पर राधारानी के दर्शन करने बरसाना पहुंचीं।

दंपत्ति ने श्रीजी के मंदिर में माथा टेका और बड़े ही श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर सेवायत चंदर गोस्वामी ने उन्हें ओढ़नी उढ़ाकर राधारानी का आशीर्वाद प्रदान किया। अपने अनुभव के बारे में पूछे जाने पर शिल्पा ने कहा कि सच, बरसाना आकर जीवन धन्य हो गया। बहुत अच्छा लगा। राधारानी के दर्शन कर दिल को बहुत सुकून मिला। उनका यह स्थल वास्तव में दिव्य है, अद्वितीय है।

Advertisement
Tags :
Bollywood ActressDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsRaj KundraSaint PremanandaShilpa ShettyVrindavanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार