Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ronaldo-Georgina Engagement : 8 साल की डेटिंग के बाद परवान चढ़ा प्यार, रोनाल्डो-जॉर्जिना की सगाई ने जीते फैंस के दिल

रोनाल्डो ने अपनी पार्टनर जॉर्जिना से सगाई की
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Ronaldo-Georgina Engagement : स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लंबे समय से उनकी पार्टनर रही जॉर्जिना रोड्रिग्स ने सगाई कर ली है। जॉर्जिना 31 साल की हैं।

उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी उंगली में एक बड़ी अंगूठी दिखाते हुए एक तस्वीर के साथ इस खुशखबरी की घोषणा की। जॉर्जिना ने तस्वीर के साथ स्पेनिश में कैप्शन में लिखा कि हां हमने सगाई कर ली है। यह मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल है।

Advertisement

जॉर्जिना और 40 वर्षीय रोनाल्डो की दो बेटियां हैं। उन्होंने रोनाल्डो के अन्य तीन बच्चों की परवरिश में भी मदद की है। जॉर्जिना ने 2022 में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन उनमें से एक लड़के की मौत हो गई थी।

रोनाल्डो की जॉर्जिना से 2016 में मुलाकात हुई थी जब वह मैड्रिड के एक स्टोर में काम करती थीं। रियाल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाइटेड पूर्व स्टार रोनाल्डो अब सऊदी अरब में अल-नासर के लिए खेलते हैं।

Advertisement
×