मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rohtak Railway Station Incident: रोहतक रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, युवक ने ऐसे बचाई मां-बेटे की जान

Rohtak Railway Station Incident: रोहतक रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक महिला और उसका बेटा चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान गिर पड़े। प्लेटफार्म पर मौजूद एक सतर्क व्यक्ति की त्वरित...
वीडियोग्रैब
Advertisement

Rohtak Railway Station Incident: रोहतक रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक महिला और उसका बेटा चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान गिर पड़े। प्लेटफार्म पर मौजूद एक सतर्क व्यक्ति की त्वरित प्रतिक्रिया से दोनों की जान बच गई।

घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। महिला अपने बेटे के साथ प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी। इसी दौरान दिल्ली की ओर जाने वाली एक ट्रेन स्टेशन से रवाना हो रही थी। महिला अपने बच्चे के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने लगी, लेकिन ट्रेन की रफ्तार अचानक बढ़ जाने से दोनों का संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़े।

Advertisement

तभी प्लेटफार्म पर मौजूद एक व्यक्ति ने बिना देर किए दौड़कर महिला और उसके बेटे को अपनी ओर खींच लिया। उसकी फुर्ती और बहादुरी की बदौलत दोनों की जान बच गई। घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और कई यात्रियों ने राहत की सांस ली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोगों की चीख-पुकार सुनकर ट्रेन को रोका गया। इसके बाद महिला और उसके बेटे को सुरक्षित रूप से गाड़ी में बैठाया गया। हादसे का पूरा वीडियो स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति की बहादुरी और सूझबूझ की जमकर प्रशंसा की है। रेलवे अधिकारियों ने भी कहा है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए यात्रियों को हमेशा पूरी तरह ट्रेन रुकने के बाद ही चढ़ना या उतरना चाहिए।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsRailway NewsRohtak NewsRohtak Railway StationRohtak Railway Station incidentरेलवे समाचाररोहतक रेलवे स्टेशनरोहतक रेलवे स्टेशन घटनारोहतक समाचारहिंदी समाचार
Show comments