रिचा चड्ढा ने बेटी जुनेरा के पहले Birthday पर शेयर की मदरहुड जर्नी, एक शब्द पर हुई ट्रोल
Richa Chadha: कैप्शन में अपनी डिलीवरी को "नेचुरल बर्थ" बताया
Richa Chadha: अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने अपनी बेटी जुनेरा के पहले जन्मदिन के मौके पर एक भावुक इंस्टाग्राम रील साझा की, जिसमें उन्होंने मां बनने के एक साल के सफर को खूबसूरती से दिखाया। रील में रिचा ने अपनी बेटी के साथ बिताए पलों की झलक और डिलीवरी के अनुभव को भी साझा किया।
उन्होंने कैप्शन में अपनी डिलीवरी को "नेचुरल बर्थ" बताया, जिसे लेकर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने आपत्ति जताई और कहा कि सभी प्रकार के प्रसव "प्राकृतिक" होते हैं, चाहे वे सर्जरी से हों या अन्य किसी माध्यम से।
रिचा का करारा जवाब
ट्रोलिंग का जवाब देते हुए रिचा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “यह मेरा पेज है, मेरी बच्ची है और मेरी योनि भी। मैं अपने अनुभव को व्यक्त करने के लिए वही भाषा इस्तेमाल करूंगी जो मेरे लिए उपयुक्त है।” बाद में रिचा ने कमेंट थ्रेड डिलीट कर दिया, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि अपने शब्दों को लेकर वह पूरी तरह से कायम हैं।
View this post on Instagram
रिचा ने लिखा...
हम सभी की ज़िंदगी में इतनी रंगीनी भरने के लिए...!
एक साल पहले, मैंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया।
लेबर कुछ घंटों तक चला, डिलीवरी सिर्फ़ 20 मिनट में हो गई — प्राकृतिक प्रसव!
तब से ज़िंदगी वैसी नहीं रही, खासकर मैं…
जैसे अंदर से पूरी तरह से बदल गई हूं — मेरा मन, मेरा दिल, मेरा शरीर, मेरी आत्मा 🍀
जुनेरा एक साल पहले जन्मी थी, और उसी दिन मैं भी जन्मी —
एक मां के रूप में पुनर्जन्म हुआ मेरा।
एक ऐसी नई इंसान बन गई हूं, जो पहले कभी थी ही नहीं।
अपने सपनों के व्यक्ति के साथ एक नई ज़िंदगी और एक प्यारी संतान…
अगर यही आशीर्वाद नहीं है, तो फिर क्या है
पहले भी हो चुका है ऐसा विवाद
यह विवाद उस हालिया मामले से मिलता-जुलता है जिसमें अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी अथिया शेट्टी की “नेचुरल डिलीवरी” की तारीफ की थी। तब भी सोशल मीडिया पर आलोचना हुई थी, जिसके बाद सुनील शेट्टी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी थी।
सोशल मीडिया पर बंटे रिएक्शन
रिचा की पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर मिले-जुले प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ ने उन्हें मदर्स के अनुभव को खुलकर साझा करने के लिए सराहा, वहीं कुछ ने भाषा को लेकर सवाल उठाए।