मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rakshabandhan 2025 : PM मोदी ने स्कूली छात्राओं और ब्रह्माकुमारी सदस्यों के साथ मनाया रक्षाबंधन, एक्स पर पोस्ट किया संदेश 

यह त्योहार भाई-बहन के पारंपरिक बंधन का उत्सव है
Advertisement
Rakshabandhan 2025 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास पर रक्षाबंधन मनाया, जहां स्कूली बच्चों और आध्यात्मिक संगठन ‘ब्रह्माकुमारी' की सदस्यों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी। यह त्योहार भाई-बहन के पारंपरिक बंधन का उत्सव है।
मोदी ने इस उत्सव की एक वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें युवा छात्राओं के एक समूह ने अपनी खुशी और भावनाओं को व्यक्त किया है। एक छात्रा ने उन्हें "योद्धा और रक्षक" कहकर सराहा, तो कुछ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र किया। एक स्कूली छात्रा ने कहा कि वह "मोदी अंकल" के लिए मोर वाली राखी लाई है, जबकि एक अन्य ने उनकी तरह पीएम बनने की इच्छा जताई।
प्रधानमंत्री ने एक छात्रा की प्रशंसा की, जिसने कई सरकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्हें एक कविता में शामिल किया था। मोदी ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ‘एक्स' पर एक संदेश भी पोस्ट किया।
वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि आज रक्षाबंधन के एक बेहद खास उत्सव की झलकियां यहां प्रस्तुत हैं। हमारी नारी शक्ति के निरंतर विश्वास और स्नेह के लिए उनका आभार।
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newslatest newsNarendra ModiPrime MinisterRakshabandhanRakshabandhan 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार