राजस्थान के ‘थप्पड़बाज’ SDM निलंबित, पेट्रोल पंप विवाद के बाद एक और विवाद में फंसे अधिकारी
Viral Slap Video: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार का एक्शन
Viral Slap Video: राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी छोटू लाल शर्मा को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे भीलवाड़ा जिले के जसवंतपुरा इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं।
घटना के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस पर सख्त रुख अपनाया, जिसके बाद कार्मिक विभाग ने गुरुवार रात प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए शर्मा के निलंबन का आदेश जारी किया। आदेश संयुक्त सचिव डॉ. धीरज कुमार सिंह ने जारी किया। निलंबन अवधि के दौरान छोटू लाल शर्मा को कार्मिक विभाग, जयपुर सचिवालय से संबद्ध रखा जाएगा।
भीलवाड़ा SDM छोटू लाल शर्मा की पत्नी ने रायला पुलिस को दी रिपोर्ट -
लिखा कि "पेट्रोल पंप कर्मी ने मेरे को आंख मारी और कहा कि क्या माल लग रही है!" 😅
अब ज़रा सोचिए...
जब SDM की पत्नी इतनी हल्की और बेसिरपैर शिकायत दर्ज करा सकती है तो आम आदमी पर थाने में रोज़ कितने झूठे इल्ज़ाम… pic.twitter.com/jENcluh3DI
— Adv Jayant Moon (@jayantmoond) October 23, 2025
क्या है पूरा मामला
यह विवाद उस समय हुआ जब एसडीएम छोटू लाल शर्मा अपने वाहन में पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। आरोप है कि पंप कर्मचारी ने उनके वाहन में तत्काल ईंधन नहीं भरा, जिस पर उन्होंने कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने इस मामले में तीन पंप कर्मचारियों दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
निजी जीवन को लेकर नए खुलासे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विवाद के बाद छोटू लाल शर्मा का निजी जीवन भी चर्चा में आ गया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप विवाद के दौरान जो महिला शर्मा के साथ मौजूद थीं, वह उनकी दूसरी पत्नी दीपिका व्यास हैं। बताया जा रहा है कि शर्मा की पहली पत्नी पूनम झाखेड़िया से उनका अभी तलाक नहीं हुआ है, हालांकि एसडीएम का कहना है कि दो साल पहले तलाक हो चुका है और अब वे दीपिका से विवाह कर चुके हैं।
पहली पत्नी पूनम लेक्चरर हैं। पूनम ने 18 जनवरी 2022 को अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने पति पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, घर से निकालने और दूसरी महिलाओं से संबंध जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
दोनों की शादी साल 2008 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। पूनम के मुताबिक, शर्मा के एसडीएम बनने के बाद उनका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। उन्होंने दहेज की मांग और घरेलू हिंसा शुरू कर दी।
पूनम का आरोप है कि 14 फरवरी 2021 को उन्होंने गहने और सामान अपने पास रखवाकर उसे और बच्चों को घर से निकाल दिया। उन्होंने पति पर भ्रष्टाचार और रंगीन मिजाज होने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
हाल ही में पूनम और उनके बच्चे अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगा चुके हैं। दूसरी ओर, शर्मा का दावा है कि पहली पत्नी से उनका तलाक हो चुका है, दीपिका से उन्होंने कानूनी रूप से दूसरी शादी की है और दोनों बच्चे उनके साथ ही रहते हैं।

