PCS अफसर स्वाति गुप्ता का सोशल मीडिया अंदाज, मुलाकात चाहिए तो पहले बनो Facebook टॉप फैन
सोशल मीडिया का प्रभाव हर वर्ग में देखने को मिल रहा है। चाहे आम नागरिक हो या जिम्मेदार सरकारी अधिकारी सब पर सोशल मीडिया का नशा सिर चढ़ कर बोल रहा है। इसी कड़ी मे उत्तर प्रदेश की एक महिला पीसीएस अफसर स्वाति गुप्ताचर्चा का विषय बन गई है। वजह है उनका फेसबुक लाइव। जी हां.. दरअसल, आज सुबह स्वाति गुप्ता ने फेसबुक पर एक लाइव किया।
स्वाति ने लाइव आकर उनसे मिलने के लिए शर्त रख दी, जिसे सुन हर कोई हैरान है। उन्होंने कहा कि काफी लोग मुझसे मिलने आते हैं, मैं पोस्ट भी डालती हूं। जिसे भी मुझसे मिलना है, वो फेसबुक पर मेरे टॉप फैंस में आ जाए। मेरी पोस्ट को 30 दिन तक शेयर करें। ऐसा करने वाले को मैं खुद ही बुलाउंगी। इतना ही नहीं, उसकी पोस्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर करूंगी।
ये हैं स्वाति गुप्ता। UP में PCS ऑफिसर हैं। फिलहाल लखनऊ में पंचायती राज निदेशालय में पोस्टेड हैं। FB फैंस के इनसे मिलने की 2 शर्तें हैं...
1– फेसबुक पर टॉप फैंस बने
2– इनकी पोस्ट 30 दिन तक शेयर करे pic.twitter.com/CT5PsEq9E4
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 21, 2025
बता दें कि, मेरठ की रहने वाली स्वाति गुप्ता 2017 बैच की यूपी पीसीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह पंचायती राज विभाग लखनऊ में बतौर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर कार्यरत हैं। स्वाति के फेसबुक पर 28 हजार और इंस्टाग्राम पर 2 लाख 54 हजार फॉलोअर्स हैं।