मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

50 लाख दो वरना बंद कर देंगे Instagram पेज..., 57 मिलियन फॉलोअर्स वाले इन्फ्लुएंसर से ऐसे की ठगी

Cyber ​​Crime: मध्य प्रदेश के जबलपुर में साइबर अपराध का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 28 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अज़ीम अहमद से साइबर ठगों ने 50 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने उन्हें धमकी दी...
फोटो स्रोत सोशल मीडिया
Advertisement

Cyber ​​Crime: मध्य प्रदेश के जबलपुर में साइबर अपराध का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 28 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अज़ीम अहमद से साइबर ठगों ने 50 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए, तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को कॉपीराइट उल्लंघन बताकर डिलीट करवा दिया जाएगा।

अज़ीम अहमद सॉफ्टवेयर इंजीनियर से डिजिटल क्रिएटर बने हैं। उनके पास 96 इंस्टाग्राम पेजों पर कुल 57 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने साल 2017 में सोशल मीडिया पर कदम रखा और कोविड लॉकडाउन (2021) के दौरान उनकी ऑनलाइन उपस्थिति तेजी से बढ़ी। बाद में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर “Whoopy Digital” नामक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी की स्थापना की, लेकिन उनकी यह सफलता अब मुसीबत का कारण बन गई।

Advertisement

अहमद ने बताया, “पिछले एक साल से मुझे फर्जी कॉपीराइट स्ट्राइक और धमकियां मिल रही थीं। कहा जाता था कि मेरे पोस्ट किसी के कंटेंट राइट्स का उल्लंघन करते हैं। वे पैसे मांगते थे और चेतावनी देते थे कि अगर भुगतान नहीं किया, तो मेरा अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा।”

डर के माहौल में अहमद ने कई बार उनकी मांगें मान लीं और अलग-अलग किस्तों में कुल 50 लाख रुपये दे दिए। ठग खुद को “मीडिएटर” बताते थे और फर्जी ईमेल व कॉल्स के जरिए संपर्क करते थे। अहमद के अनुसार, “एक कॉलर ने खुद को पुणे का बताकर एक फर्जी स्ट्राइक हटाने के लिए 25 से 30 हजार रुपये मांगे थे।”

जबलपुर साइबर सेल के प्रभारी नीरज नेगी ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह साइबर ठगी का नया तरीका है, जिसमें अपराधी इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म की ऑटोमेटेड सिस्टम का गलत फायदा उठा रहे हैं।

नेगी ने कहा, “अगर किसी अकाउंट पर कई फर्जी कॉपीराइट स्ट्राइक दर्ज हो जाएं, तो इंस्टाग्राम सिस्टम अपने आप उस अकाउंट को सस्पेंड कर देता है। ठग इसी डर का फायदा उठाकर वसूली कर रहे हैं।”

अब साइबर सेल इंस्टाग्राम की इंटरनल सिक्योरिटी टीम के साथ मिलकर यह पता लगाने में जुटी है कि यह फर्जी स्ट्राइक और बैन कहां से ट्रिगर किए जा रहे हैं और इस पूरे रैकेट के पीछे कौन लोग शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
Azim AhmedCopyright InfringementCyber ​​CrimeHindi Newsinstagram accountSocial Media Influencertrending newsअजीम अहमदइंस्टाग्राम अकाउंटकॉपीराइट उल्लंघनट्रेंडिंग न्यूजसाइबर क्राइमसोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरहिंदी समाचार
Show comments