मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Pariksha Pe Charcha : ‘परीक्षा पे चर्चा' ने रचा इतिहास, एक महीने में सर्वाधिक पंजीकरण के लिए ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘परीक्षा पे चर्चा' को एक अनूठी पहल बताया
नयी दिल्ली में सोमवार को विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान उन्हें मिठाई खिलाते पीएम नरेंद्र मोदी। -प्रेट्र
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा' पहल ‘‘एक महीने में नागरिक सहभागिता मंच पर सबसे अधिक लोगों के पंजीकरण'' के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुई। शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। कार्यक्रम के आठवें संस्करण के दौरान 3.53 करोड़ वैध पंजीकरण प्राप्त हुए।

मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा' पहल के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे संवाद करते हैं, जिसका उद्देश्य परीक्षा की अवधि को ‘‘सकारात्मकता, तैयारी और उद्देश्यपूर्ण सीखने के उत्सव'' में बदलना है। इससे परीक्षाएं तनाव के बजाय प्रोत्साहन का समय बन जाएं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा को तनाव को सीखने के उत्सव में बदलकर परीक्षाओं के प्रति राष्ट्रीय दृष्टिकोण के रूप में पुनर्परिभाषित किया गया है। आठवें संस्करण ने 2025 में सभी मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुल 21 करोड़ से अधिक दर्शकों की संख्या दर्ज की।

Advertisement

परीक्षा पे चर्चा 2025 में भारी भागीदारी को समग्र और समावेशी शिक्षा के प्रति देश की सामूहिक प्रतिबद्धता और विकसित भारत के दृष्टिकोण के प्रतिबिंब के रूप में देखा जाता है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘परीक्षा पे चर्चा' को एक अनूठी पहल बताया जो छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को कल्याण और तनाव मुक्त शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक साथ लाती है।

परीक्षा पे चर्चा' एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ संवाद करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान, वह परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी देते हैं। स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण फरवरी 2018 में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

इसका 7वां संस्करण प्रगति मैदान के भारत मंडपम में ‘टाउन हॉल' प्रारूप में आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश से प्रतिभागियों ने भाग लिया। 8वां संस्करण एक अलग प्रारूप में आयोजित किया गया, जिसमें आध्यात्मिक नेता सद्गुरु, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम जैसी प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsGuinness World Recordlatest newsMinistry of EducationPariksha Pe CharchaPM Narendra ModiUnion Education Minister Dharmendra PradhanUnion Minister Ashwini Vaishnawदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार