Video: हे राम! बिहार में 65 किलोमीटर लंबा जाम, दिल्ली-कोलकाता NH पर चार दिन से फंसे वाहन
Delhi-Kolkata NH Traffic Jam: बिहार में दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे-19 पर भीषण जाम लगा हुआ है। यह जाम पिछले चार दिनों से जारी है, जिससे सैकड़ों वाहन हाईवे पर फंसे हुए हैं। जाम की स्थिति इतनी गंभीर है कि रोहतास से औरंगाबाद तक करीब 65 किलोमीटर लंबा इलाका ठप पड़ा है और राहत के कोई ठोस प्रयास अब तक नहीं दिख रहे।
यह अव्यवस्था पिछले शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद शुरू हुई, जब रोहतास जिले में बने सर्विस लेन और हाईवे चौड़ीकरण कंपनी द्वारा तैयार किए गए अस्थायी डाइवर्जन पानी में डूब गए। जलभराव और सड़क पर पड़े गहरे गड्ढों ने स्थिति को और बदतर बना दिया। कई वाहन फिसल गए और इससे जाम और बढ़ गया।
वर्तमान में वाहनों की गति इतनी धीमी है कि वे 24 घंटे में मुश्किल से पांच किलोमीटर का सफर तय कर पा रहे हैं।
इस जाम का असर केवल आम यात्रियों पर ही नहीं, बल्कि ट्रक चालकों पर भी पड़ रहा है, जो खाद्य सामग्री लेकर जा रहे हैं और देरी के कारण भारी नुकसान झेल रहे हैं। वहीं, एम्बुलेंस, पर्यटक और पैदल यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कदम अब तक नहीं उठाया गया है।