मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Video: हे राम! बिहार में 65 किलोमीटर लंबा जाम, दिल्ली-कोलकाता NH पर चार दिन से फंसे वाहन

Delhi-Kolkata NH Traffic Jam: राहत के कोई ठोस प्रयास अब तक नहीं दिख रहे
दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे-19 पर लगा जाम। वीडियोग्रैब
Advertisement

Delhi-Kolkata NH Traffic Jam: बिहार में दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे-19 पर भीषण जाम लगा हुआ है। यह जाम पिछले चार दिनों से जारी है, जिससे सैकड़ों वाहन हाईवे पर फंसे हुए हैं। जाम की स्थिति इतनी गंभीर है कि रोहतास से औरंगाबाद तक करीब 65 किलोमीटर लंबा इलाका ठप पड़ा है और राहत के कोई ठोस प्रयास अब तक नहीं दिख रहे।

यह अव्यवस्था पिछले शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद शुरू हुई, जब रोहतास जिले में बने सर्विस लेन और हाईवे चौड़ीकरण कंपनी द्वारा तैयार किए गए अस्थायी डाइवर्जन पानी में डूब गए। जलभराव और सड़क पर पड़े गहरे गड्ढों ने स्थिति को और बदतर बना दिया। कई वाहन फिसल गए और इससे जाम और बढ़ गया।

Advertisement

वर्तमान में वाहनों की गति इतनी धीमी है कि वे 24 घंटे में मुश्किल से पांच किलोमीटर का सफर तय कर पा रहे हैं।

इस जाम का असर केवल आम यात्रियों पर ही नहीं, बल्कि ट्रक चालकों पर भी पड़ रहा है, जो खाद्य सामग्री लेकर जा रहे हैं और देरी के कारण भारी नुकसान झेल रहे हैं। वहीं, एम्बुलेंस, पर्यटक और पैदल यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कदम अब तक नहीं उठाया गया है।

Advertisement
Tags :
AurangabadTrafficBiharRoads BiharTrafficDelhi-Kolkata NH Traffic JamDelhiKolkataHighwayHighwayGridlockNH19JamRoadClosureRohtasJamTrafficJamBihar BiharFloodsऔरंगाबाद ट्रैफिकट्रैफिक जाम बिहार बिहार में बाढ़दिल्ली कोलकाता हाईवेबिहार ट्रैफिकबिहार रोड्सरोहतास जामसड़कें बंदहाईवे ग्रिड लॉक
Show comments