Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुंबई में चलती मर्सिडीज पर नजमीन का Aura Farming डांस, वीडियो वायरल हुआ तो मचा बवाल

Aura Farming Dance: वीडियो नवी मुंबई के खारघर इलाके में शूट किया गया और वायरल होते ही भारी आलोचना का कारण बन गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वीडियोग्रैब
Advertisement

Aura Farming Dance: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में एक और खतरनाक स्टंट सामने आया है। इंफ्लुएंसर नजमीन सुल्दे का एक वीडियो इस समय चर्चा में है, जिसमें वह चलती मर्सिडीज-बेंज के बोनट पर खड़े होकर 'Aura Farming' डांस करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो नवी मुंबई के खारघर इलाके में शूट किया गया और वायरल होते ही भारी आलोचना का कारण बन गया है।

वीडियो में नजमीन एक इंस्टाग्राम रील के लिए कार की छत पर खड़ी होकर नाचती दिख रही हैं, जबकि कार सड़क पर चल रही होती है। इसे सिर्फ कुछ सेकंड की रील और सोशल मीडिया की प्रसिद्धि के लिए किया गया बताया जा रहा है, लेकिन इस स्टंट ने उन्हें "ऑनलाइन फेम" से ज्यादा ऑनलाइन नाराजगी दिला दी।

Advertisement

जनता और ट्रैफिक पुलिस का विरोध

वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने नजमीन को जमकर लताड़ा। एक यूजर ने लिखा – "अगर वो गिर जाती तो क्या होता?" दूसरे ने तंज कसा – "कुछ सेकंड की फेम के लिए ज़िंदगी की कीमत इतनी सस्ती हो गई है?" एक और यूजर ने लिखा – "ऑरा तो बचा ही नहीं, फार्मिंग गई तेल लेने!"

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mo (@mo.of.everything)

पुलिस कर रही कानूनी कार्रवाई की जांच

नवी मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ ट्रैफिक अधिकारी ने कहा “सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालना सिर्फ सोशल मीडिया के लिए पूरी तरह अस्वीकार्य है। ऐसे मामलों में हम सख्त कार्रवाई के पक्ष में हैं।” वीडियो की पुष्टि के बाद नजमीन सुल्दे के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज हो सकता है।

सवालों के घेरे में 'इंफ्लुएंसर कल्चर'

इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की बिना सोचे-समझे स्टंट करने की प्रवृत्ति और डिजिटल फेम की भूख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या लाइक्स और व्यूज़ के लिए लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करना सामान्य बनता जा रहा है?

Advertisement
×