Mumbai Rain : मुंबई में आफत की बारिश, स्कूल बस में फंसे बच्चों को किया गया रेस्क्यू; पुलिसकर्मियों की हो रही तारीफ
Mumbai Rain : मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण माटुंगा क्षेत्र में एक स्कूल बस जलमग्न सड़क पर फंस गई। बस में 6 बच्चे और 2 स्टाफ सवार थे, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पुलिसकर्मी कमर से भी ऊपर तक भरे हुए पानी में बच्चों को अपनी पीठ पर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।
मुंबई के पुलिस आयुक्त देवेन भारती और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने पुलिस के इस प्रयास की तारीफ की। उक्त स्कूल ने लगातार बारिश के कारण आधे दिन के अवकाश की घोषणा की थी, जिसके बाद बस चालक बच्चों और कर्मचारियों को ले जा रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि बच्चों को सुरक्षा कारणों से माटुंगा थाने ले जाया गया। पुलिस आयुक्त भारती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज माटुंगा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना करें।
भारी बारिश के बीच, टीम ने किंग्स सर्कल के पास स्कूल बस में फंसे बच्चों के सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें माता -पिता के पास पहुंचाया। उन्होंने जिस तरह विवेक और समर्पण से कार्रवाई की, यह मुंबई पुलिस की भावना को दर्शाती है। मुंबई पुलिस ने भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव और दृश्यता कम होने की स्थिति को देखते हुए ‘एक्स' पर एक परामर्श जारी किया, जिसमें नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने, अपने सफर की योजना सोच-समझकर बनाने और बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने की अपील की गई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी ‘रेड अलर्ट' के मद्देनजर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दोपहर बाद चलने वाले सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया। आईएमडी ने सोमवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में कुछ जगहों पर अत्यधिक बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट' जारी किया था, जिसके बाद महानगर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया।