Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Minneapolis Church Firing: हथियारों पर लिखे थे 'न्यूक इंडिया', 'किल ट्रंप' जैसे खतरनाक संदेश

Minneapolis Church Firing: अमेरिका के मिनियापोलिस के एननसिएशन कैथोलिक स्कूल में बुधवार को एक स्कूल प्रार्थना सभा के दौरान हुई गोलीबारी में दो बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य लोग घायल हो गए। हमलावर, 23 वर्षीय रॉबिन वेस्टमैन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एफबीआई इस मामले को घृणा अपराध और घरेलू आतंकवाद की कार्रवाई मान रही है।
Advertisement

Minneapolis Church Firing: अमेरिका के मिनियापोलिस के एननसिएशन कैथोलिक स्कूल में बुधवार को एक स्कूल प्रार्थना सभा के दौरान हुई गोलीबारी में दो बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य लोग घायल हो गए। हमलावर, 23 वर्षीय रॉबिन वेस्टमैन ने पार्किंग लॉट में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 2020 में अपना नाम रॉबर्ट से बदलकर रॉबिन रखा था। वह खुद को महिला के रूप में पहचानता था। उसने हमले में राइफल, शॉटगन और पिस्तौल का इस्तेमाल किया। ये सभी हथियार कानूनी रूप से खरीदे गए थे। हथियारों पर "किल डोनाल्ड ट्रंप" और "न्यूक इंडिया" जैसे खतरनाक संदेश लिखे हुए थे, जो जांचकर्ताओं के लिए चिंता का विषय बन गए हैं।

Advertisement

मिनियापोलिस पुलिस प्रमुख ब्रायन ओ'हारा ने बताया कि हमलावर ने चर्च के दो निकास द्वारों को लकड़ी के तख्तों से अवरुद्ध कर दिया था, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। हमले में 8 और 10 साल के दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हुए, जिनमें 14 छात्र (6 से 18 वर्ष) और तीन बुजुर्ग पैरिशियन शामिल हैं। सभी घायलों के ठीक होने की उम्मीद है।

एफबीआई निदेशक काश पटेल ने इस हमले को "घरेलू आतंकवाद और कैथोलिकों के खिलाफ नफरत से प्रेरित अपराध" के रूप में जांच की पुष्टि की। वेस्टमैन का एक अब हटाया गया यूट्यूब चैनल सामने आया, जिसमें हथियारों, गोला-बारूद और चरमपंथी लेखन से संबंधित वीडियो थे। एक वीडियोटेप संदेश में वेस्टमैन ने अवसाद से जूझने और पिछले सामूहिक गोलीबारी के अपराधियों के प्रति अपनी रुचि का जिक्र किया था।

मिनियापोलिस स्टार ट्रिब्यून के अनुसार, 2017 के स्कूल ईयरबुक से पता चला कि वेस्टमैन, जो उस समय रॉबर्ट के नाम से जाना जाता था, उसी स्कूल का छात्र रह चुका था। यह हमला स्कूल के शैक्षणिक वर्ष के पहले बुधवार को होने वाली वार्षिक प्रार्थना सभा के दौरान हुआ, जिसने पूरे समुदाय को झकझोर दिया।

पुलिस प्रमुख ओ'हारा ने अभी तक हमले के पीछे के उद्देश्य पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। जांच एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं, जिसमें हथियारों पर लिखे संदेशों और हमलावर के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इस घटना ने स्थानीय समुदाय में दुख और आक्रोश पैदा किया है। स्कूल और चर्च प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और समुदाय से एकजुटता की अपील की है। (एजेंसी के इनपुट के साथ)

Advertisement
×