Meghalaya News : घोड़े की सवारी के साथ मिली कुत्ते की वफादारी, स्कूल जाता बच्चा बना चर्चा का केंद्र
जैसे-जैसे वीडियो लोकप्रिय हुआ, यूजर खुशी व्यक्त करने से खुद को रोक नहीं पाए
Advertisement
Meghalaya News : बचपन के रोमांच को दर्शाता एक दिल को छू लेने वाला दृश्य देखने को मिला है। दरअसल, मेघालय के एक छोटे लड़के का वीडियो सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इंस्टाग्राम यूजर @twinklejoanna द्वारा साझा की गई आकर्षक क्लिप में एक बच्चे को घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाते हुए देखा जा रहा है। इसका बैक पैक सुरक्षित रूप से बंधा हुआ है। वहीं बच्चे का कुत्ता उसके साथ-साथ चल रहा है। जैसे-जैसे वीडियो लोकप्रिय हुआ, यूजर खुशी व्यक्त करने से खुद को रोक नहीं पाए।
Advertisement
वीडियो का कैप्शन था, "स्कूल के लिए एक साधारण यात्रा"। एक यूजर ने लिखा, "काश मैं भी घोड़े पर बैठकर अपने स्कूल जा पाता और मेरा पालतू कुत्ता मेरे पीछे-पीछे चलता। कमाल है।" एक अन्य ने लिखा, "कुत्ता जिस तरह पीछे-पीछे चलता है, वह बहुत प्यारा है।"
Advertisement