Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इसका भी पास बना दो... कुत्ता लेकर संसद भवन पहुंचीं कांग्रेस MP रेणुका चौधरी

Renuka Chowdhary:  शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी द्वारा कुत्ता संसद भवन में लेकर आने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया। इस घटना पर भाजपा सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि संसद की...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Renuka Chowdhary:  शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी द्वारा कुत्ता संसद भवन में लेकर आने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया। इस घटना पर भाजपा सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि संसद की मर्यादा के साथ खिलवाड़ किया गया है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

संसद परिसर में कुत्ते के साथ पहुंचने पर जब चौधरी से पूछा गया, "इसका भी पास बना दो?", तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "हाँ, बना दो"। उन्होंने अपने कदम का बचाव करते हुए कहा, “सरकार को जानवरों से ही एलर्जी है। छोटा, मासूम जानवर है, न आक्रामक है, न किसी को नुकसान पहुंचाने वाला। इसमें क्या दिक्कत है?”

Advertisement

Advertisement

संसद में कुत्ता लाने पर हुए विवाद पर रेणुका चौधरी ने कहा, "कोई कानून बना है क्या? मैं रास्ते में आ रही थी। वहां पर एक स्कूटर और एक कार का टक्कर हो गई। इसी दौरान पिल्ला सड़क पर घूम रहा था। मुझे लगा कि इसे टक्कर लग जाएगी, तो मैंने इसे उठाया, कार में रखा, संसद आई और वापस भेज दिया।"

रेणुका ने कहा, कार चली गई, और कुत्ता भी गया। तो इस पर चर्चा का क्या मतलब है? असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं। वे सरकार चलाते हैं। हम एक बेजुबान जानवर की देखभाल करते हैं, और यह एक बड़ा मुद्दा और चर्चा का विषय बन गया है। क्या सरकार के पास और कुछ करने को नहीं है? मैंने कुत्ते को घर भेज दिया और उनसे कहा कि इसे घर पर ही रखो... हम उन लोगों के बारे में बात नहीं करते जो संसद में बैठकर हमें रोज़ काटते हैं।"

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने उनकी आलोचना करते हुए कहा, “रेणुका चौधरी ने कुत्ते को संसद में लाकर मर्यादा का उल्लंघन किया है। कुछ विशेषाधिकार होने का मतलब यह नहीं है कि उनका दुरुपयोग किया जाए। संसद आदर्श और परंपराओं का स्थान है।”

Advertisement
×