मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लुधियाना की दुल्हन का अनोखा अंदाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Video क्लिप

Ludhiana bride:  लुधियाना से सामने आए एक वेडिंग वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। दरअसल, विदाई के बाद दुल्हन का खुद अपनी महिंद्रा थार चलाकर ससुराल जाना! परंपरा से हटकर किए गए इस कदम ने इंटरनेट पर...
वीडियोग्रैब
Advertisement

Ludhiana bride:  लुधियाना से सामने आए एक वेडिंग वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। दरअसल, विदाई के बाद दुल्हन का खुद अपनी महिंद्रा थार चलाकर ससुराल जाना! परंपरा से हटकर किए गए इस कदम ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया।

इंस्टाग्राम पर 3.5 करोड़ से ज्यादा बार देखे जा चुके इस वीडियो में दुल्हन भावनी तलवार वर्मा पूरी ब्राइडल ड्रेस में बेहद कॉन्फिडेंट अंदाज़ में थार की ड्राइविंग सीट पर बैठी दिखाई देती हैं। वहीं, उनके दूल्हे राजा बगल में बैठते हुए थोड़े हैरान और घबराए हुए नजर आते हैं।

Advertisement

मजाकिया अंदाज़ में दुल्हन उन्हें चुटकी लेते हुए कहती है “बैठो, जाना नहीं है घर?” इस पर दूल्हा हंसते हुए घबराहट में “राम राम” दोहराता है।

सोशल मीडिया पर लोग इस सेल्फ-ड्रिवन ‘डोली’ को परंपरा और सशक्तिकरण का अनोखा मिश्रण बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा— “मज़ा ही आ गया देख कर। You rock girl!”

दूसरी ने कमेंट किया, “मुझे भी जल्दी से ड्राइविंग सीखनी पड़ेगी, अपनी शादी में मैं भी ये recreate करुंगी।”

एक अन्य ने दूल्हे की तारीफ करते हुए लिखा, “काश मेरा पति भी मुझे ऐसी ही आज़ादी दे और ड्राइविंग करने दे।”

Advertisement
Tags :
Hindi NewsLudhiana brideLudhiana bride videoLudhiana wedding videoलुधियाना की दुल्हनलुधियाना दुल्हन वीडियोलुधियाना शादी वीडियोहिंदी समाचार
Show comments