Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Coldplay कॉन्सर्ट में वायरल ‘किस कैम’, Astronomer CEO की कुर्सी डगमगाई

Astronomer के CEO एंडी बायरन छुट्टी पर भेजे गए, आंतरिक जांच शुरू
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वीडियोग्रैब
Advertisement

Astronomer CEO: डेटा ऑर्केस्ट्रेशन कंपनी Astronomer Inc. के CEO एंडी बायरन को एक वायरल वीडियो के बाद अनिश्चितकालीन अवकाश (leave) पर भेज दिया गया है। वीडियो में उन्हें कंपनी की चीफ ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज (HR) क्रिस्टिन कैबट के साथ Coldplay कॉन्सर्ट में 'किस कैम' पर देखा गया। इस वायरल क्लिप ने सोशल मीडिया पर भारी हलचल मचा दी है।

कंपनी के बोर्ड ने एक आधिकारिक जांच शुरू कर दी है। LinkedIn पर जारी एक बयान में Astronomer ने कहा, "हमारा नेतृत्व करने वाले अपेक्षित मानकों के अनुरूप आचरण और जवाबदेही निभाएं यह हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है।"

Advertisement

बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि इस घटना में कोई अन्य कर्मचारी शामिल नहीं था। कंपनी ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, "एलिसा स्टोडार्ड उस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थीं और न ही कोई अन्य कर्मचारी वीडियो में है। एंडी बायरन ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है, इसके विपरीत आ रही सभी रिपोर्टें असत्य हैं।"

फिलहाल, कंपनी के सह-संस्थापक और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय को अंतरिम CEO नियुक्त किया गया है।

वीडियो में बायरन और कैबट जब स्क्रीन पर दिखे, तो उन्होंने चेहरे छुपाने की कोशिश की, जिससे अटकलें और तेज़ हो गईं। इस घटना ने न केवल ऑफिस शिष्टाचार और नेतृत्व जिम्मेदारी पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि कंपनी की छवि पर भी असर डाला है। कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि जांच के निष्कर्षों को सार्वजनिक किया जाएगा और आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी।

Advertisement
×