मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IndiGo संकट के बीच जसपाल भट्टी का क्लिप वायरल, लोग बोले- ‘भविष्यवाणी कर गए थे भट्टी साहब’

Jaspal Bhatti Video: भारत का एविएशन सेक्टर इन दिनों भारी अव्यवस्था से गुजर रहा है। फ्लाइट कैंसिलेशन, देरी, स्टाफ की कमी और अव्यवस्थित संचालन के बीच सोशल मीडिया पर एक नाम फिर चर्चा में आ गया है वह हैं दिग्गज...
वीडियोग्रैब।
Advertisement

Jaspal Bhatti Video: भारत का एविएशन सेक्टर इन दिनों भारी अव्यवस्था से गुजर रहा है। फ्लाइट कैंसिलेशन, देरी, स्टाफ की कमी और अव्यवस्थित संचालन के बीच सोशल मीडिया पर एक नाम फिर चर्चा में आ गया है वह हैं दिग्गज व्यंग्यकार जसपाल भट्टी।

जसपाल भट्टी अक्सर व्यवस्थाओं, दफ्तरों और प्रशासनिक अव्यवस्था पर तीखा लेकिन मज़ेदार व्यंग्य करते थे। आज जब देश का सबसे बड़ा एयरलाइन इंडिगो संकट में है, तब उनका पुराना व्यंग्य फिर प्रासंगिक हो उठा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: IndiGo Crisis: यात्रियों की परेशानी जारी, इंडिगो ने दिल्ली और बेंगलुरु से 250 से अधिक उड़ान रद्द कीं

90 के दशक में प्रसारित हुए उनके लोकप्रिय सीरियल ‘फुल टेंशन’ का एक पुराना वीडियो इन दिनों Instagram, X और Facebook पर तेजी से वायरल है। लोग मज़ाक में पूछ रहे हैं “क्या जसपाल भट्टी ने 30 साल पहले ही इंडिगो के 2025 संकट की भविष्यवाणी कर दी थी?”

वीडियो में भट्टी एक एयरलाइन अधिकारी बने हैं एक ऐसे अधिकारी के रूप में, जो हर स्थिति में दिखाना चाहता है कि “सब कुछ कंट्रोल में है”, जबकि असल हालत बिल्कुल उलट है।

पूरा सिस्टम अकेले संभालते दिखे भट्टी

करीब पौने तीन मिनट के इस व्यंग्यात्मक दृश्य में दिखाया गया है कि भट्टी एक काल्पनिक एयरलाइन कंपनी चला रहे हैं, लेकिन वहाँ स्टाफ की ऐसी कमी है कि यात्रियों की अगवानी खुद करते हैं, टिकट काउंटर पर खुद बैठते हैं, सामान की जांच खुद करते हैं, शिकायत लेने वाले अधिकारी भी वही खुद होते हैं।

यात्री हर काउंटर पर एक ही व्यक्ति को देखकर परेशान हो जाते हैं, लेकिन भट्टी पूरी सहजता से यात्री को भरोसा दिलाते हैं कि “सब कुछ बिल्कुल सामान्य” है। वीडियो का मूल संदेश यह था कि कर्मचारियों की कमी कैसे एक पूरी व्यवस्था को अव्यवस्थित कर सकती है और यही आज इंडिगो की मौजूदा स्थिति से काफी मेल खाता दिख रहा है।

इंडिगो पर भी लग रहे हैं ऐसे ही आरोप

पिछले कुछ दिनों से इंडिगो लगातार पायलटों की कमी से जूझ रही है। इसके बावजूद एयरलाइन ने उड़ानों की संख्या बढ़ाई, बड़ी संख्या में बुकिंग जारी रखी। नतीजा यह हुआ कि फ्लाइट देरी, कैंसिलेशन और भारी अव्यवस्था।

सोशल मीडिया पर लोग इसी समानता को देखते हुए भट्टी की क्लिप को आज के हालात से जोड़ रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा “भट्टी साहब की व्यंग्य रचनाएं इतना सटीक कैसे हो सकती थीं? यह तो 2025 की रियलिटी बता रहे हैं!” एक अन्य टिप्पणी में लिखा गया, “अगर सरकार और एयरलाइंस भट्टी के एपिसोड देखकर चलतीं तो शायद आज ऐसी नौबत न आती।”

बता दें, इंडिगो नए क्रू रोस्टर नियमों को लागू करने में संघर्ष कर रहा है, जिनमें पायलटों के लिए अधिक आराम घंटे अनिवार्य किए गए हैं।

नियम समय रहते घोषित किए गए थे, लेकिन बताया जा रहा है कि एयरलाइन अपनी स्टाफिंग और शेड्यूलिंग को समय पर एडजस्ट नहीं कर पाई। इसका नतीजा हुआ तेज़ी से बढ़ती पायलट कमी।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndigo crisisIndigo flight cancelledJaspal BhattiJaspal Bhatti videoviral videoइंडिगो फ्लाइट रद्दइंडिगो संकटजसपाल भट्टीजसपाल भट्टी वीडियोवायरल वीडियोहिंदी समाचार
Show comments