ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बाइक पर लिखा था- 'Kya Dekha', जब पुलिस ने देखा तो काटा भारी भरकम चालान; बिना कागज मिली तो कर दिया इम्पाउंड

लापरवाह वाहन चालकों पर शिकंजा, जुलाई माह में 200 वाहनों के काटे चालान
Advertisement

बराड़ा पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों पर शिकंजा कसा हुआ है। बिना नंबर के वाहनों पर खासकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान एक मामला सामने आया है, जिसमें बाइक चालक ने ना नंबर प्लेट लगाई और ना ही उसके पास कागज थे।

बराड़ा थाना प्रभारी प्रमोद राणा ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेटिना मोटरसाइकिल चालक (एचआर 54 डी 7181) को रोककर जांच की तो देखा कि अंग्रेजी में लिखा था-क्या देखा। वहीं उसके पास कागजात भी नहीं थे। उसका 13 हजार रुपए का चालान कर बाइक को इंपाउंड कर दिया। इसी बाइक का पिछले महीने 10 जून को भी बिना नंबर और बिना कागजात के 23 हजार रुपए का चालान किया था। बाइक के मालिक बराड़ा की हनुमान कॉलोनी निवासी कमलजीत ने 18000 रुपए का जुर्माना भरा था। उसके बावजूद भी बाइक संचालक ने अपनी गलती नहीं सुधारी।

Advertisement

लापरवाह वाहन चालकों पर शिकंजा, जुलाई माह में 200 वाहनों के काटे चालान

थाना प्रभारी प्रमोद राणा ने बताया कि लापरवाह वाहन चालकों पर लगातार शिकंजा कस रहे हैं। इनके कारण ज्यादातर हादसे होते हैं और बिना नंबर के वाहनों से अपराधिक तत्व घटनाओं को अंजाम देते हैं। राड़ा पुलिस द्वारा जुलाई माह में 200 वाहनों के चालान किए गए हैं। इस माह कांवड़ यात्रा के चलते भी लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

उन्होंने चेतावनी दी कि अपने वाहनों के कागजात पूरे रखें और दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं। अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए मत दें। नशे में ड्राइविंग मत करें। पुलिस लोगों की शत्रु नहीं बल्कि मित्र है, यदि लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे तो ना ही उनका चालान कटेगा और ना ही उन्हें कोई परेशानी होगी।

(जयबीर राणा थंबड)

Advertisement
Tags :
Barara PoliceDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newslatest newsPolice Challanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार