Hollywood News : रिटायरमेंट की खबरों पर फोर्ड ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अभिनय में सभी उम्र के एक्टर के लिए भूमिकाएं होती हैं...
Hollywood News : हॉलीवुड अभिनेता हैरिसन फोर्ड को फिल्म उद्योग में लगभग छह दशक हो गए हैं, लेकिन उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है और उनका मानना है कि अभिनय में सभी उम्र के लोगों के लिये भूमिकाएं होती हैं।
फोर्ड (83) ने 1966 में ‘डेड हीट ऑन अ मेरी-गो-राउंड' से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और उन्होंने ‘ब्लेड रनर', ‘द फ्यूजिटिव', ‘स्टार वार्स', ‘इंडियाना जोन्स' और ‘अमेरिकन ग्रैफिटी' सहित कई फिल्मों में काम किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी जल्द ही रिटायरमेंट लेने की योजना है, फोर्ड ने कहा, ‘‘नहीं।'' उन्होंने मनोरंजन समाचार संस्था ‘वैरायटी' को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘नहीं।
मुझे लगता है कि एक अभिनेता के काम में एक बात सबसे ज्यादा आकर्षक होती है। वह यह कि उन्हें बूढ़े लोगों के किरदार निभाने के लिए बूढ़े लोगों की भी जरूरत होती है। अभिनेता ने ड्रामा सीरीज ‘श्रिंकिंग' में अपने अभिनय के लिए पहली बार एमी पुरस्कार के लिए नामांकन होने के बारे में भी बात की। उन्हें 77वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स में कॉमेडी सीरीज में उत्कृष्ट सहायक अभिनेता की श्रेणी में नामांकित किया गया है।
बिल लॉरेंस, जेसन सेगल और ब्रेट गोल्डस्टीन द्वारा निर्मित ‘श्रिंकिंग' के पहले सीजन का प्रीमियर जनवरी 2023 में हुआ था, उसके बाद अक्टूबर 2024 में अगला सीजन आया। इसका तीसरा सीजन 2026 में ऐपल टीवी प्लस पर रिलीज होने वाला है।