Himachal News : 'हेलो' चाइल्ड हेल्पलाइन... 10 वर्षीय बच्ची ने किया फोन, माता-पिता पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप
बच्ची को महिला एवं बाल विकास विभाग ने संरक्षण में ले लिया है
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 10 वर्षीय एक बच्ची को महिला एवं बाल विकास विभाग ने संरक्षण में ले लिया है। बच्ची ने 'चाइल्ड हेल्पलाइन' पर फोन करके अपने माता-पिता पर शारीरिक और मानसिक तौर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।
अधिकारियों ने बताया कि बाल हेल्पलाइन 1098 पर दी गई अपनी शिकायत में नाबालिग बच्ची ने आरोप लगाया कि उसके माता-पिता अक्सर उसे मारते-पीटते और डांटते हैं, जिससे घर का माहौल तनावपूर्ण हो जाता है। शिकायत के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने भराड़ी पुलिस को सूचित किया। इसके बाद सोमवार को एक महिला अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बच्ची के घर पहुंची और स्थिति की जानकारी ली। पुलिस ने बच्ची के माता-पिता को भविष्य में किसी भी प्रकार की शारीरिक हिंसा या फटकार न लगाने की चेतावनी दी।
बच्ची को यह समझाने का भी प्रयास किया गया कि उसके माता-पिता अब उसके साथ अच्छा व्यवहार करेंगे। हालांकि, उन्होंने बताया कि बच्ची ने उनके (अपने माता-पिता) साथ रहने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने पंचायत प्रतिनिधियों को भी मौके पर बुलाया, जिन्होंने बच्ची को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ी रही।
इसके बाद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया। पुलिस उपाधीक्षक विशाल वर्मा ने कहा कि बच्ची को विभाग ने अपने संरक्षण में ले लिया है और वे अब मामले की आगे जांच करेंगे। बच्ची के परिवार में उसके माता-पिता, एक छोटा भाई और उसकी दादी हैं।

