'गोविंदा सिर्फ मेरा है'... तलाक की अफवाहों पर सुनीता ने लगाया विराम, अभिनेता के साथ की मैचिंग
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने आज अपने मुंबई स्थित आवास पर गणेश चतुर्थी मनाने के लिए एक साथ आकर अलगाव की सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। गोविंदा ने मैरून रंग का कुर्ता और सुनीता ने मैचिंग साड़ी पहनी हुई थी।
इस जश्न के वीडियो तेजी से वायरल हो गए, जिनमें दोनों श्रद्धापूर्वक गणपति पूजा करते और मीडिया को मिठाइयां बांटते नजर आए। समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए सुनीता ने शादी के बारे में चल रही अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसी बातों पर तब तक विश्वास नहीं करना चाहिए जब तक कि वे स्वयं इसके बारे में न बोलें।
यह स्पष्ट करते हुए कि कोई भी उनके बीच नहीं आ सकता है, सुनीता ने कहा कि आज मीडिया के मुंह पर थप्पड़ नहीं पड़ी क्या? हमको साथ में देख कर। इतना करीब... अगर कुछ होता तो हम इतने नजदीक होते? कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता। चाहे ऊपर से कोई भी आ जाए... गोविंदा सिर्फ मेरा ही है और किसी का नहीं है।
वहीं उनके घर पर कई मेहमान भी देखे गए, जिनमें 'बिग बॉस 13' के प्रतियोगी पारस छाबड़ा भी शामिल थे, जो गणपति दर्शन के लिए आए थे। बता दें कि, गोविंदा और सुनीता की शादी को तीन दशक से अधिक हो चुके हैं। वे दो बच्चों टीना और यशवर्धन के माता-पिता हैं।