Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लखीमपुर खीरी में नवजात बच्चे का शव लेकर DM आफिस पहुंचा पिता, लापरवाही के आरोप में अस्पताल ‘सील'

Lakhimpur Kheri Video: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में एक व्यक्ति अपने नवजात बच्चे का शव थैले में लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और आरोप लगाया कि एक निजी अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही के कारण उसके बच्चे की मौत हो गई।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वीडियोग्रैब
Advertisement

Lakhimpur Kheri Video: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में एक व्यक्ति अपने नवजात बच्चे का शव थैले में लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और आरोप लगाया कि एक निजी अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही के कारण उसके बच्चे की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी और अस्पताल को ‘सील' कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, भीरा थानाक्षेत्र के नौसर जोगी निवासी विपिन ने महेवागंज स्थित ‘गोल्डर' अस्पताल पर अपने नवजात शिशु की मौत का आरोप लगाया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि विपिन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक कुमार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष गुप्ता सहित अधिकारियों को बताया कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण सुबह बच्चा मृत पैदा हुआ और उसकी पत्नी रूबी की हालत गंभीर बनी हुई है।

थैले में शव लिए विपिन की कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल को ‘सील' करने और सभी भर्ती मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया, “मैंने अधिकारियों को विपिन की पत्नी के स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि उन्हें उचित उपचार मिले।” दुर्गा ने व्यक्तिगत रूप से विपिन को आश्वासन दिया कि वह उनकी पत्नी के सभी चिकित्सा खर्चों का वहन करेंगी।

अधिकारियों ने बताया कि विपिन की पत्नी रूबी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बताया जा रहा है कि उसकी हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Advertisement
×