Doctor Dance Video: अस्पताल में डॉक्टर का युवती के साथ डांस का वीडियो वायरल, विभाग ने लिया एक्शन
Doctor Dance Video: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र स्थित सरकारी अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर का युवती के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है...
Doctor Dance Video: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र स्थित सरकारी अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर का युवती के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवती से डॉक्टर की मंगनी हुई है। इसी खुशी में वह डांस कर रहा है।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। वायरल वीडियो अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे का बताया जा रहा है, जहां डॉक्टर कथित रूप से युवती के साथ डांस कर रहा है।
यूपी –
शामली जिले के एक सरकारी अस्पताल के ड्यूटी रूम में डॉक्टर का डांस, CMO ने नोटिस देकर जवाब मांगा !!
कहा जा रहा है कि डॉक्टर अफकार सिद्दीकी सगाई की खुशी में डांस कर रहे हैं और साथ में डांस करने वाली उनकी मंगेतर है। pic.twitter.com/q7FWRs7xdV
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 21, 2025
वीडियो में डॉक्टर बनियान और लोअर पहने हुए युवती के साथ डांस करते दिखाई दे रहा है। वीडियो अस्पताल परिसर में शूट किए जाने को लेकर अस्पताल की गरिमा पर सवाल उठने लगे हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चिकित्सा अधीक्षक ने डॉक्टर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। विभाग ने इस कृत्य को अस्पताल की छवि और अनुशासन के खिलाफ माना है। विवाद के बाद डॉक्टर से आवासीय कमरा खाली करवा दिया गया है।
जांच जारी
स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच कर रहा है और डॉक्टर को जारी नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। विभागीय अधिकारी जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजेंगे। इस घटना के बाद अस्पताल स्टाफ और स्थानीय लोगों में भी चर्चा का माहौल है। विभाग ने संकेत दिया है कि जांच पूरी होने पर आगे और भी कार्रवाई की जा सकती है।

