मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिलजीत दोसांझ को पसंद नहीं आई Big B की यह फिल्म, KBC में अमिताभ के सामने कही यह बात

Diljit Dosanjh in KBC: शो के मेकर्स ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इसका एक मजेदार प्रोमो शेयर किया
Diljit Dosanjh in KBC
Advertisement

Diljit Dosanjh in KBC: कौन बनेगा करोड़पति 17 के मंच पर इस बार होने वाला है जबरदस्त मनोरंजन। शो के अगले एपिसोड में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ हॉट सीट पर नज़र आएंगे। इस एपिसोड का प्रसारण 31 अक्टूबर को किया जाएगा।

शो के मेकर्स ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इसका एक मजेदार प्रोमो शेयर किया है, जिसमें दिलजीत दोसांझ और अमिताभ बच्चन के बीच बेहद दिलचस्प बातचीत होती दिखाई दे रही है।

Advertisement

बातचीत के दौरान दिलजीत ने अमिताभ बच्चन के लिए अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त की, लेकिन उसी के साथ उन्होंने एक चौंकाने वाली बात भी कही। उन्होंने बताया कि उन्हें बिग बी की एक फिल्म खास पसंद नहीं आई थी।

दिलजीत ने कहा, “जब आपकी फिल्म आती थी तो बड़ा अच्छा लगता था कि किसी ने मार-धाड़ की तो हो गया। पर सर, एक आपकी फिल्म मुझे अच्छी नहीं लगी — ‘सौदागर’।”

इसकी वजह बताते हुए उन्होंने हंसते हुए कहा, “उसमें सर उन्होंने ऐलान किया कि अमिताभ बच्चन की फिल्म आ रही है, और फिर देखा कि आप उसमें गुड़ बेच रहे हो सर!”

‘सौदागर’ फिल्म का निर्देशन सुधेन्दु रॉय ने किया था और यह 1973 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ नूतन और पद्मा खन्ना भी मुख्य भूमिकाओं में थीं। फिल्म में बिग बी ने ‘मोती’ नाम के एक गुड़ व्यापारी का किरदार निभाया था।

इसी बीच, एक और प्रोमो में दिलजीत दोसांझ को “मैं हूं पंजाब” गाने पर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देते हुए मंच पर एंट्री करते देखा जा सकता है। मंच पर उनका स्वागत करते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं, “पंजाब दा पुत्तर, दिलजीत दोसांझ का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं।” दिलजीत फिर अमिताभ बच्चन के चरण छूते हैं, और बिग बी उन्हें बड़े प्यार से गले लगाते हैं।

Advertisement
Tags :
Amitabh BachchanBig BBOLLYWOODDiljit DosanjhDiljit Dosanjh in KBCKaun Banega CrorepatiKBC17KBCPromoSaudagarMovieअमिताभ बच्चनकेबीसी में दिलजीत दोसांझकेबीसी17केबीसीप्रोमोदिलजीत दोसांझबिग बी कौन बनेगा करोड़पतिबॉलीवुडसौदागरमूवी
Show comments