मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Dhurandhar एक्टर अर्जुन रामपाल ने की सगाई, गैब्रिएला के साथ बिना शादी के हैं दो बच्चों के पिता

Arjun Rampal's Engagement: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी प्रेमिका और मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सगाई की घोषणा की है। रामपाल और डेमेट्रिएड्स दोनों अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट कार्यक्रम में आए थे जहां उन्होंने अपने संबंध पर चर्चा की।...
Video grab: X/ Arjun Rampal
Advertisement

Arjun Rampal's Engagement: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी प्रेमिका और मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सगाई की घोषणा की है। रामपाल और डेमेट्रिएड्स दोनों अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट कार्यक्रम में आए थे जहां उन्होंने अपने संबंध पर चर्चा की।

इस दौरान डेमेट्रिड्स ने कहा कि उन्होंने अभी विवाह नहीं किया है, तभी रामपाल ने कहा कि दोनों सगाई कर चुके हैं। चक्रवर्ती ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस ऐपिसोड का प्रोमो वीडियो साझा किया।

Advertisement

वीडियो में डेमेट्रिएड्स ने कहा, “फिलहाल हमारी शादी नहीं हुई है।” इस पर फिल्म धुरंधर के एक्टर रामपाल ने कहा, “लेकिन हमारी सगाई हो चुकी है...हम आपके कार्यक्रम में यह बता रहे हैं।”

चक्रवर्ती ने वीडियो साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, “गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और अर्जुन रामपाल को बधाई।” दोनों 2018 में एक दूसरे के करीब आए थे। साल 2019 में उनके पहले बेटे अरिक जबकि 2023 में दूसरे बेटे आरव का जन्म हुआ।

रामपाल का इससे पहले मॉडल और फिल्म निर्माता मेहर जेसिया से विवाह हुआ था। दोनों की दो बेटियां महिका रामपाल और मायरा रामपाल हैं। रामपाल और जेसिया की 1998 में शादी हुई थी और उनका 2019 में तलाक हो गया था।

Advertisement
Tags :
Arjun Rampal's engagementGabriella DemetriadesHindi Newsthe dapper actorअर्जुन रामपाल की सगाईगैब्रिएला डेमेट्रिएड्सधुरंधर अभिनेताहिंदी समाचार
Show comments