मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Creative City of Gastronomy : लखनऊ के जायके को यूनेस्को की मान्यता, PM मोदी ने की विश्व भर के लोगों से शहर आने की अपील

मैं दुनिया भर के लोगों से लखनऊ आकर इसकी विशिष्टता को जानने का आह्वान करता हूं
Advertisement

Creative City of Gastronomy : यूनेस्को द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी को ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी' की सूची में शामिल किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दुनिया भर के लोगों से लखनऊ आकर इस शहर की विशिष्टता को जानने की अपील की।

मोदी ने कहा कि लखनऊ जीवंत संस्कृति का पर्याय है, जिसके मूल में एक शानदार पाककला संस्कृति है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा कि मुझे खुशी है कि यूनेस्को ने लखनऊ की इस (पाक) कला को मान्यता दी है। मैं दुनिया भर के लोगों से लखनऊ आकर इसकी विशिष्टता को जानने का आह्वान करता हूं।

Advertisement

उन्होंने केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक पोस्ट के जवाब में कहा कि लखनऊ को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक व सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी' घोषित किया जाना ‘‘इसकी विशिष्ट पाककला विरासत और भारत की समृद्ध पाककला परंपराओं में इसके अमूल्य योगदान को मान्यता देना है। मंत्री ने कहा कि यह सम्मान लखनऊ के वैश्विक कद को बढ़ाता है। इसे जायके और संस्कृति के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करता है।

Advertisement
Tags :
Creative City of GastronomyCulinary HeritageDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFood TourismGajendra Singh ShekhawatHindi Newslatest newsLucknowLucknow CultureLucknow FoodLucknow GastronomyNarendra ModiUNESCOदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments