मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस ने PM मोदी का AI जनरेटेड ‘चायवाला’ वीडियो पोस्ट किया, शीतकालीन सत्र के बीच सियासत गरमाई

Chaiwala Video: संसद के शीतकालीन सत्र के बीच कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेता द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एआई जनरेटेड वीडियो ने मंगलवार देर रात सियासी माहौल को गरमा दिया। कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने एक वीडियो पोस्ट...
वीडियोग्रैब
Advertisement

Chaiwala Video: संसद के शीतकालीन सत्र के बीच कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेता द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एआई जनरेटेड वीडियो ने मंगलवार देर रात सियासी माहौल को गरमा दिया। कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक केतली और गिलास लेकर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं, मानो किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में चाय परोस रहे हों।

वीडियो सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान की ओर इशारा करता है, जिसमें उन्होंने अपने बचपन में वडनगर रेलवे स्टेशन पर अपने पिता की चाय की दुकान में हाथ बंटाने की बात कही थी।

Advertisement

BJP का तीखा हमला, “शर्मनाक, पीएम का अपमान”

वीडियो पोस्ट होते ही भाजपा ने इसे “शर्मनाक” बताते हुए कांग्रेस पर प्रधानमंत्री का मज़ाक उड़ाने और ‘मॉर्डिफाइड मीडिया’ के जरिए उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी एक ऐसे प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है, जो गरीब और ओबीसी पृष्ठभूमि से उठकर देश का नेतृत्व कर रहा है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, “पहले रेणुका चौधरी ने संसद का अपमान किया और अब रागिनी नायक पीएम मोदी के चायवाला पृष्ठभूमि का मजाक उड़ा रही हैं। नामदार कांग्रेस एक कामदार और ओबीसी समुदाय से आए पीएम को स्वीकार नहीं कर सकती। वह उनकी पृष्ठभूमि का पहले भी मजाक उड़ाते रहे हैं। उन्होंने उन्हें 150 बार गाली दी। यहां तक कि बिहार में उनकी मां तक को अपमानित किया गया।”

उनका इशारा बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान की उस घटना की ओर था, जब एक व्यक्ति मंच पर चढ़कर प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर बैठा था। पूनावाला ने कहा, “जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।”

रागिनी नायक का पोस्ट बना बड़ा विवाद

विवाद तब शुरू हुआ जब रागिनी नायक ने कैप्शन में “अब ये किसने किया?” लिखकर एआई वीडियो को साझा किया। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप–प्रत्यारोप का नया दौर शुरू हो गया, जबकि संसद का शीतकालीन सत्र पहले से ही तनावपूर्ण माहौल में चल रहा है।

संसद की गरिमा पर भी घमासान

मंगलवार को इससे पहले भाजपा प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस पर संसद की गरिमा गिराने का आरोप लगाया। उन्होंने राहुल गांधी और रेणुका चौधरी की उन टिप्पणियों की आलोचना की, जिनमें चौधरी ने संसद में बैठे लोगों को “काटने वाले” कहा था, जब उनसे अपने पालतू कुत्ते को संसद लाने को लेकर सवाल पूछा गया।

पात्रा ने कहा, “राहुल जी, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। आशा है कि आप घर जाकर टीवी पर रेणुका जी और अपने बयान फिर से देखेंगे।”

किरण रिजिजू पर रेणुका चौधरी का पलटवार

इस राजनीतिक घमासान को और हवा मिली जब 2 दिसंबर को रेणुका चौधरी ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को “नालायक” कह दिया।

रिजिजू ने इससे पहले विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शनों की आलोचना की थी। चौधरी ने कहा कि संसद में मुद्दे उठाना सांसदों का अधिकार है और इसे बाधा के रूप में नहीं देखा जा सकता।

Advertisement
Tags :
AI videoChaiwala videocongress vs modiHindi NewsIndian PoliticsModi videoNarendra Modiएआई वीडियोकांग्रेस बनाम मोदीचायवाला वीडियोनरेंद्र मोदीभारतीय राजनीतिमोदी का वीडियोहिंदी समाचार
Show comments