मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chhoriyan Chali Gaon Winner : टीवी की ग्लैमर दिवा बनी देसी क्वीन, अनीता ने जीता ‘छोरियां चली गांव’ की ट्रॉफी

अनीता हसनंदानी जी-टीवी के शो 'छोरियां चली गांव' की विजेता बनी
Advertisement

Chhoriyan Chali Gaon Winner : टेलीविजन अभिनेत्री अनीता हसनंदानी जी-टीवी के शो "छोरियां चली गांव" की विजेता बनी। यह शो 12 महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमता है, जो शहरी सुख-सुविधाओं को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र में आती हैं। शो में प्रतिभागियों को ग्रामीण परिवेश में 60 दिन से अधिक समय तक बिना किसी गैजेट या विलासिता के साथ रहना था।

इस दौरान उन्हें गांव के कामकाज का अनुभव करना था और सदियों पुराने रीति-रिवाजों की सादगी और बुद्धिमत्ता को अपनाना था। "काव्यांजलि", "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" और "ये है मोहब्बतें" जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में अपने काम के लिए चर्चित अभिनेत्री ने कहा कि उनके पति रोहित रेड्डी और बेटे आरव रेड्डी प्रतियोगिता में ट्रॉफी जीतने के लिए उनकी सबसे महत्वपूर्ण प्रेरणा बनें।

Advertisement

उन्होंने एक बयान में कहा, "जब मैंने 'छोरियां चली गांव' का हिस्सा बनने के लिए हामी भरी, तो मुझे पता था कि यह मुझे मेरे सहज क्षेत्र से बहुत दूर ले जाएगा, लेकिन मैंने यह अनुमान नहीं लगाया था कि इस अनुभव के माध्यम से मैं कितना आगे बढूंगी। पहले दिन से ही, मैं खुद से कहती रही कि मुझे आरव और रोहित के लिए यह जीतना है। वे मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हैं।"

इस कार्यक्रम में हसनंदानी के साथ कृष्णा श्रॉफ, ऐश्वर्या खरे, सुमुखी सुरेश, अंजुम फकीह, रमीत संधू, रेहा सुखेजा, एरिका पैकर्ड, सुरभि मेहरा, समृद्धि मेहरा, डॉली जावेद भी प्रतियोगी थे।

Advertisement
Tags :
Anita HassanandaniChhoriyan Chali GaonChhoriyan Chali Gaon WinnerDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsTelevision ActressZee TV showदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments