Chhattisgarh: इधर परिवार दफना रहा था शव, उधर घर से आई ऐसी खबर कि खुशी से झूम उठे परिजन
Chhattisgarh News: यह अजीब मामला छत्तीसगढ़ के चांदरपुर गांव का है, जहां पुरुषोत्तम नामक एक युवक दो दिन से लापता था। , को मृत समझकर उसके परिजनों ने दफना दिया। सुरजपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के अनुसार शनिवार को...
Chhattisgarh News: यह अजीब मामला छत्तीसगढ़ के चांदरपुर गांव का है, जहां पुरुषोत्तम नामक एक युवक दो दिन से लापता था। , को मृत समझकर उसके परिजनों ने दफना दिया।
सुरजपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के अनुसार शनिवार को माणपुर क्षेत्र के एक कुएं से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों, जिनमें गांव चांदरपुर भी शामिल था को सूचित किया।
इस बीच, अपने लापता बेटे की तलाश में जुटे पुरुषोत्तम के परिवार ने पुलिस थाने पहुंचकर शव को अपना बेटा बताते हुए पहचान की। पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिवार ने पूरे रीति-रिवाज से उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
अंत्येष्टि के दौरान हुआ चौंकाने वाला खुलासा
जब परिजन और पड़ोसी शोकसभा में जुटे हुए थे, तभी एक रिश्तेदार भागता हुआ आया और बताया कि पुरुषोत्तम जिंदा है और अभी-अभी घर लौटा है। एसपी महतो ने बताया कि “जब परिवार ने उसे जीवित देखा, तो सभी स्तब्ध रह गए। कुछ ही देर पहले जो घर मातम में डूबा था, वह खुशी और अविश्वास से भर गया।”
पुलिस के सामने नई चुनौती
जहां एक ओर परिवार के लिए यह सुखद पल था, वहीं अब पुलिस के सामने नई पहेली खड़ी हो गई है। आखिर वह व्यक्ति कौन था जिसे पुरुषोत्तम समझकर दफनाया गया? पुलिस ने बताया कि मृतक के कपड़े और अन्य व्यक्तिगत सामान सुरक्षित रखे गए हैं। यदि आवश्यकता हुई, तो शव को कब्र से निकालकर फॉरेंसिक जांच की जाएगी, ताकि अज्ञात व्यक्ति की पहचान हो सके। पुलिस ने बताया कि इस रहस्यमय मामले की पुनः जांच शुरू कर दी गई है।

