नोएडा डे-केयर में बर्बरता, अटेंडेंट ने मासूम को दांत से काटा, फिर पटका, घटना CCTV में हुई कैद
Noida Day Care Center: नोएडा सेक्टर-137 स्थित एक डे केयर सेंटर में 15 माह की बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। यहां तैनात एक महिला अटेंडेंट को पुलिस ने मासूम को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने...
Noida Day Care Center: नोएडा सेक्टर-137 स्थित एक डे केयर सेंटर में 15 माह की बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। यहां तैनात एक महिला अटेंडेंट को पुलिस ने मासूम को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
घटना पारस टिएरा रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स स्थित डे केयर में हुई। बच्ची के माता-पिता ने उसकी जांघों पर असामान्य दांतों के निशान देख डॉक्टर से जांच कराई।
नोएडा डे-केयर में मासूम के साथ दरिंदगी: मेड ने दांत से काटा, फिर पटक दिया जमीन पर, CCTV में कैद हैवानियत #noida pic.twitter.com/hWX3qtv6W8
— Jyoti Karki (@Jyoti_karki_) August 11, 2025
डॉक्टर ने पुष्टि की कि ये मानव के काटने के निशान हैं। इसके बाद परिजनों ने सोसायटी प्रबंधन से डे केयर की सीसीटीवी फुटेज मांगी। फुटेज में चौंकाने वाले दृश्य सामने आए। अटेंडेंट को मासूम के चेहरे पर मारते और जानबूझकर उसे जमीन पर पटकते देखा गया। पूरी फुटेज में बच्ची को दर्द से रोते हुए सुना जा सकता है।
पीड़ित परिवार ने सेक्टर-142 थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। इस घटना ने स्थानीय लोगों और अभिभावकों में आक्रोश फैला दिया है।