Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bollywood News : 'कई बार खिड़की से दिखने वाला नजारा किसी और का घर होता है', जानें आखिर क्यों आलिया ने कही ऐसी बात

आलिया भट्ट ने मुंबई घर की तस्वीरें और वीडियो हटाने का किया अनुरोध
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इंस्टाग्राम फोटो।
Advertisement

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मुंबई स्थित अपने नए घर की तस्वीरें-वीडियो साझा करने को ‘‘निजता का उल्लंघन व सुरक्षा का गंभीर मुद्दा'' करार दिया। उन्होंने मीडिया से ऐसी तस्वीरें तुरंत हटाने का अनुरोध किया और प्रशंसकों से अपील की कि वे इन्हें दोबारा साझा न करें।

भट्ट ने ‘इंस्टाग्राम' पर यह पोस्ट ऐसे समय में साझा की है, जब कुछ दिन पहले उनके और पति रणबीर कपूर के बांद्रा स्थित घर की तस्वीरें ऑनलाइन प्रसारित हुई थीं, जो पड़ोसी की बालकनी से ली गई प्रतीत होती हैं। उन्होंने लिखा कि मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह सीमित होती है। कई बार आपकी खिड़की से दिखने वाला नजारा किसी और का घर होता है।

Advertisement

इसका यह मतलब नहीं कि किसी को निजी आवास की वीडियो रिकॉर्ड करने और उसे ऑनलाइन डालने का अधिकार मिल जाता है। हमारे घर (जो अभी निर्माणाधीन है) का वीडियो हमारी जानकारी और सहमति के बिना रिकॉर्ड कर लिया गया और कई प्रकाशनों द्वारा प्रसारित किया गया। यह निजता का स्पष्ट उल्लंघन और गंभीर सुरक्षा समस्या है। किसी की निजी जगह का बिना अनुमति के वीडिया रिकॉर्ड करना या तस्वीरें लेना ‘कॉन्टेंट' नहीं है, यह एक उल्लंघन है। इसे कभी सामान्य नहीं माना जाना चाहिए…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

सोचिए, क्या आप बर्दाश्त करेंगे कि आपके घर के भीतर का वीडियो बिना आपकी जानकारी के सार्वजनिक रूप से साझा किया जाए? हममें से कोई भी यह बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने मीडिया संस्थानों से भी अनुरोध किया कि वे सभी संबंधित सामग्री हटा लें। यह यह एक विनम्र, लेकिन दृढ़ अनुरोध है कि अगर आपको ऐसी कोई वीडियो या तस्वीर दिखे तो कृपया उसे आगे न भेजें और न ही साझा करें और हमारे मीडिया के मित्रों से, जिन्होंने ये तस्वीरें और वीडियो प्रकाशित किए हैं, कृपया इन्हें तुरंत हटा दें। धन्यवाद।

Advertisement
×