राज कुंद्रा के 60 करोड़ ठगी Case में बिपाशा बसु, नेहा धूपिया और एकता कपूर का नाम आया सामने
Raj Kundra fraud case: बिजनेसमैन राज कुंद्रा से जुड़े 60.4 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु, नेहा धूपिया और प्रोड्यूसर एकता कपूर का नाम सामने आया है। हालांकि, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने साफ कर दिया है कि इन तीनों से पूछताछ की जरूरत नहीं है।
EOW अधिकारियों के मुताबिक, राज कुंद्रा ने पूछताछ के दौरान बताया कि संदिग्ध फंड का एक हिस्सा बिपाशा, नेहा और एकता को प्रोफेशनल फीस के रूप में दिया गया था। यह भुगतान उनके प्रमोशन और Best Deal TV नामक होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म पर उनकी मौजूदगी के लिए किया गया था।
Best Deal TV मामले में जांच
गौरतलब है कि राज कुंद्रा और उनकी पत्नी व अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इस कंपनी के निदेशक थे। यह कंपनी अब बंद हो चुकी है। राज कुंद्रा से 15 सितंबर को पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।
शिकायत और केस की पृष्ठभूमि
यह केस बिज़नेसमैन दीपक कोठारी, निदेशक (Lotus Capital Finance Services) की शिकायत पर दर्ज किया गया। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें लोन-कम-इन्वेस्टमेंट डील में 60.4 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया।
तीनों से पूछताछ की जरूरत नहीं
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अब तक जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह साबित हो कि बिपाशा बसु, नेहा धूपिया या एकता कपूर का इस ठगी से कोई प्रत्यक्ष संबंध है। इसलिए इन्हें पूछताछ के लिए समन नहीं किया जाएगा।
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर सख्ती
इस बीच पुलिस ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी, दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया है ताकि वे देश छोड़कर न जा सकें। कुंद्रा को अगले सप्ताह फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
यह मामला कुंद्रा दंपति और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दायर शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था, जिसमें बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित ऋण-सह-निवेश सौदे में एक व्यवसायी से 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया था। शिकायत व्यवसायी दीपक कोठारी (60) की ओर से दर्ज कराई गई थी, जो लोटस कैपिटल फाइनेंस सर्विसेज नामक एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के निदेशक हैं। (एजेंसी के इनपुट के साथ)