Bengaluru: प्यार के अंधेपन में निजता का हनन... ब्वायफ्रेंड के लिए युवती ने किया चौंकाने वाला काम
Camera in bathroom: तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले के होसुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने ब्वायफ्रेंड के कहने पर महिला हॉस्टल के बाथरूम में हिडन कैमरा लगा दिया। पुलिस ने युवती और उसके ब्वायफ्रेंड दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के ‘विड़ियाल रेजिडेंसी’ नामक महिला कर्मचारी आवास का है। 11 मंजिला इस कर्मचारी आवास में आठ ब्लॉक हैं और यहां 6,000 से अधिक महिलाओं के ठहरने की व्यवस्था है। इसी हॉस्टल में कैमरा मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
कैमरा लगाते पकड़ी गई ओडिशा की युवती
पुलिस जांच में पता चला कि कंपनी में कार्यरत ओडिशा की 22 वर्षीय नीलू कुमारी गुप्ता ने अपने बेंगलुरु निवासी बॉयफ्रेंड संतोष (25) के उकसाने पर यह कैमरा लगाया था। पुलिस के मुताबिक, यह कैमरा 2 नवंबर को उस बाथरूम में लगाया गया था जहां उत्तर भारत की महिलाएं रहती थीं, जिनमें खुद नीलू भी शामिल थी।पुलिस अधीक्षक पी. थंगदुराई ने बताया कि आरोपी युवक संतोष को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
महिला कर्मचारियों का विरोध, अफसर पहुंचे मौके पर
घटना सामने आने के बाद सैकड़ों महिला कर्मचारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साई महिलाओं का कहना था कि ऐसे माहौल में वे सुरक्षित महसूस नहीं कर रहीं। विरोध को शांत करने के लिए होसुर की एडीएम आकृति सेठी और पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को भरोसा दिलाया कि सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने पूरे हॉस्टल परिसर की गहन तलाशी ली है। महिला पुलिसकर्मियों की टीम तैनात की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं और कोई कैमरा न लगा हो। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कैमरे से कोई वीडियो या डेटा लीक हुआ या नहीं।
