मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अरे अरे, मैं गर्लफ्रेंड हूँ क्या आपकी... क्रिकेटर हर्षित राणा की फैन से एयरपोर्ट मुलाकात हुई Viral

Harshit Rana Video: भारतीय क्रिकेटर हर्षित राणा की हाल ही में एयरपोर्ट पर एक फैन के साथ मजेदार मुलाकात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस घटना में राणा ने अपनी त्वरित बुद्धि और हास्य का परिचय दिया, जिससे...
thecidhant/Instagram
Advertisement

Harshit Rana Video: भारतीय क्रिकेटर हर्षित राणा की हाल ही में एयरपोर्ट पर एक फैन के साथ मजेदार मुलाकात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस घटना में राणा ने अपनी त्वरित बुद्धि और हास्य का परिचय दिया, जिससे वहां मौजूद लोग और फैन दोनों हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।

एक युवा फैन हर्षित राणा से फोटो खिंचवाने के लिए उनका हाथ पकड़ने की कोशिश कर रहा था। इस पर राणा ने तुरंत चुटकी लेते हुए कहा, “अरे अरे, मैं गर्लफ्रेंड हूँ क्या आपकी?”। यह सुनकर फैन चौंक गया और तुरंत हाथ वापस ले लिया, लेकिन फिर भी राणा के साथ फोटो खिंचवाने में कामयाब रहा।

Advertisement

राणा ने अपनी मुस्कान के साथ फैन के फोटो की पेशकश स्वीकार की और इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। नेटिज़न्स और फैंस ने राणा की तत्काल प्रतिक्रिया और मजाकिया अंदाज की जमकर तारीफ की है।

Advertisement
Tags :
Harshit Rana Fan VideosHarshit Rana Girlfriend VideosHarshit Rana VideosHindi Newstrending newsट्रेंडिंग न्यूजहर्षित राणा गर्लफ्रेंड वीडियोहर्षित राणा फैन वीडियोहर्षित राणा वीडियोहिंदी समाचार
Show comments