मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ali Fazal Meet Pedro Pascal : भारत का ‘गुड्डू भैया’ मिला हॉलीवुड के ‘मंडलोरियन’, इंस्टा पर छाई अली-पेड्रो की तस्वीर

अली फजल ने हॉलीवुड स्टार पेड्रो पास्कल से मुलाकात की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की
इंस्टाग्राम हैंडल।
Advertisement

Ali Fazal Meet Pedro Pascal : अभिनेता अली फजल की हाल ही में एक उड़ान के दौरान हॉलीवुड स्टार पेड्रो पास्कल से मुलाकात हुई, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। फजल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पास्कल के साथ एक सेल्फी साझा की।

पास्कल वर्तमान में मार्वल स्टूडियोज की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स'' में मुख्य भूमिका में हैं। फोटो में दोनों कलाकार कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो किसी वाणिज्यिक उड़ान का केबिन प्रतीत होता है।

Advertisement

फजल के कई प्रशंसकों ने इस तस्वीर पर टिप्पणियां कीं। एक प्रशंसक ने लिखा, ‘‘वाह अली आप कितने खुशकिस्मत हैं।'' ‘‘मिर्जापुर'' और ‘‘द फैंटास्टिक फोर'' में क्रमशः फजल और पास्कल के पात्रों का जिक्र करते हुए अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘‘रीड रीचड्र्स और गुड्डू भइया।''

Advertisement
Tags :
Ali FazalBollywood actor AliBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHollywood Star Pedro Pascallatest newsRicha ChadhaThe Fantastic Four: First Stepsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार