Aishwarya Rai Bachchan: दिल छू गया ऐश्वर्या राय का यह अंदाज, ऐसे किया रोती हुई फैन को खुश
Aishwarya Rai Bachchan: पेरिस फैशन वीक में भाग लेने पेरिस पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन ने रैंप पर कदम रखने से पहले ही लोगों के दिल जीत लिए। लोरियल की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में पेरिस आई ऐश्वर्या अपने फैंस के प्रति संवेदनशील और दयालु नजर आईं।
अपने साथ बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या ने ब्लू ट्राउजर और मैचिंग ब्लेज़र पहन रखा था, जिसमें उनका कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा था। लेकिन उनकी सबसे खास बात थी उनका दिल छू लेने वाला व्यवहार।
एक फैन पेज पर साझा किए गए वीडियो में देखा गया कि एक भावुक प्रशंसक होटल के बाहर स्टार को देखने के लिए इंतजार कर रही थी। फैन को रोते हुए देखकर ऐश्वर्या राय उसके पास गईं और उसके आंसुओं को पोंछा। कुछ पल उन्होंने फैन को सांत्वना देते हुए बिताए और फिर उसके साथ फोटो भी खिंचवाई।
यह मुलाकात दर्शकों को याद दिला गई कि ऐश्वर्या सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि अपनी करुणा और स्नेहिल स्वभाव के लिए भी लोगों के दिलों में बसती हैं।