मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IndiGo फ्लाइट देरी के बीच ‘हवाई जहाज ऑटो’ वायरल, यात्रियों को मिला हंसी का ब्रेक

Airplane Auto: इंडिगो की उड़ानों में बढ़ती देरी और कैंसिलेशन को लेकर यात्रियों में नाराजगी बढ़ी हुई है। सोशल मीडिया पर लगातार शिकायतों के बीच एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की झुंझलाहट को कुछ देर के...
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का वीडियोग्रैब।
Advertisement

Airplane Auto: इंडिगो की उड़ानों में बढ़ती देरी और कैंसिलेशन को लेकर यात्रियों में नाराजगी बढ़ी हुई है। सोशल मीडिया पर लगातार शिकायतों के बीच एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की झुंझलाहट को कुछ देर के लिए हंसी में बदल दिया।

वीडियो में एक सड़क पर दौड़ता हुआ ऑटो रिक्शा दिख रहा है, जिसे बिल्कुल इंडिगो एयरलाइंस के विमान की तरह डिजाइन किया गया है।

Advertisement

नीले और सफेद रंग की थीम, छोटे पंख, नकली इंजन और एयरप्लेन जैसी नाक देखकर लोग हैरान रह गए। हालांकि वीडियो की लोकेशन या इसकी वास्तविकता स्पष्ट नहीं है। यह वीडियो एआई जनरेटेड लगता है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे हजारों लोग शेयर कर रहे हैं। कई यूजर्स इस "इंडिगो ऑटो" को उड़ान रद्द होने से परेशान यात्रियों के लिए नया विकल्प बता रहे हैं।

मजाकिया कमेंट्स भी खूब वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा—“यह इंडिगो का नया ऑटो संस्करण है जो यात्रियों और ड्राइवर दोनों को खुश कर देगा।” दूसरे ने कहा—“फ्लाइट न मिले, तो इंडिगो ऑटो ले लो—कम किराया, तेज चढ़ना और कोई कैंसिलेशन नहीं!”

फ्लाइट देरी और कैंसिलेशन से उपजे तनाव के बीच यह वीडियो लोगों को हल्का-फुल्का पल दे रहा है और दिखाता है कि एक मजेदार आइडिया भी सोशल मीडिया पर बड़ी धूम मचा सकता है।

Advertisement
Tags :
airplane autoFlight CancellationHindi Newsindigo autoIndigo crisistrending newsइंडिगो आटोइंडिगो संकटट्रेंडिंग न्यूजविमान कैंसिलेशनहवाई जहाज ऑटोहिंदी समाचार
Show comments