मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ahmedabad: मार नहीं डालना था...  सीनियर छात्र की हत्या करने वाले की सनसनीखेज चैट वायरल

Ahmedabad student murder case: अहमदाबाद में कक्षा 10 के एक छात्र की हत्या ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। आरोप है कि एक जूनियर छात्र ने विवाद के बाद उसे चाकू मार दिया। पुलिस जांच में आरोपी और उसके...
गुजरात के अहमदाबाद स्थित सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल में मंगलवार को मामूली कहासुनी के बाद 10वीं कक्षा के एक छात्र की उसके जूनियर छात्र द्वारा कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए। पीटीआई फोटो
Advertisement

Ahmedabad student murder case: अहमदाबाद में कक्षा 10 के एक छात्र की हत्या ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। आरोप है कि एक जूनियर छात्र ने विवाद के बाद उसे चाकू मार दिया। पुलिस जांच में आरोपी और उसके दोस्त के बीच हुई चैट सामने आई है, जिसमें आरोपी ने अपराध कबूल किया है।

इंस्टाग्राम पर हुई वायरल बातचीत का क्लिप कुछ इस तरहसे है...

Advertisement

दोस्त: भाई तुमने कुछ किया आज?

आरोपी: हां।

दोस्त: भाई तुमने चाकू मारा था?

आरोपी: तुझे किसने बोला।

दोस्त: कॉल कर एक मिनट, कॉल पर बात करते।

आरोपी: नहीं नहीं।

दोस्त: चैट पर ये सब नहीं। मुझे तेरा नाम पहले आया दिमाग में, इसलिए तुझसे पूछा।

आरोपी: अभी बड़ा भाई साथ में है। उसको खबर नहीं। बताया किसने!

दोस्त: वो मर गया शायद से।

आरोपी: हैन्न। कौन था वैसे?

दोस्त: अरे चाकू तूने मारा था? वही पूछ रहा हूं।

आरोपी: हां तो।

इसके बाद आरोपी ने एक और संदेश में लिखा— “तो बोल दे कि --- ने मारा।”

जब दोस्त ने पूछा कि चाकू क्यों मारा, तो आरोपी ने बताया कि नयन उसे धमका रहा था और कह रहा था— “क्या करेगा तू?”

दोस्त ने समझाते हुए कहा— “मार देता, मार नहीं डालना था।”

इस पर आरोपी ने जवाब दिया— “छोड़ न, अब जो हो गया वो हो गया।”

घटना मंगलवार दोपहर की है। जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई, कक्षा 10 का छात्र नयन संतानी बाहर निकला। तभी कक्षा 8 का एक छात्र और उसके साथी उसके पास पहुंचे। बहस बढ़ी और आरोपी ने चाकू मार दिया।

सीसीटीवी फुटेज में नयन पेट पर हाथ रखे हुए स्कूल भवन की ओर लौटते नजर आता है। उसे मनिनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसी बीच आरोपी स्कूल के पिछले हिस्से की ओर भागा, लेकिन सुरक्षा गार्ड ने देख लिया और तुरंत स्कूल प्रशासन व पुलिस को जानकारी दी। यह घटना अहमदाबाद के खोकरा इलाके में स्कूल के बाहर हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।

Advertisement
Tags :
Ahmedabad NewsAhmedabad student murderAhmedabad student viral chatGujarat NewsHindi Newsअहमदाबाद छात्र वायरल चैटअहमदाबाद छात्र हत्याअहमदाबाद समाचारगुजरात समाचारहिंदी समाचार