मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘शादी के बाद ससुर और देवर से बनाने होते हैं संबध’ Video में युवती के दावे को फर्जी बता राजस्थान पुलिस ने दी चेतावनी

कहा- राजस्थान में ऐसी कोई परंपरा नहीं, लोगों से की अपील अफवाहों पर ध्यान न दें
वीडियोग्रैब
Advertisement

Rajasthan wedding tradition: राजस्थान में शादी से जुड़ी एक प्रथा को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती दावा कर रही है कि राजस्थान में शादी से पहले विवाहिता को ससुर व देवर के साथ संबंध बनाने होते हैं। इसके बाद ही वह पति से संबंध बना सकती है।

यही नहीं, वीडियो में युवती यह भी कह रही थी कि पहला बच्चा होने पर उसे गिराना अनिवार्य होता है। इस वीडियो ने लोगों में भारी नाराजगी और हैरानी पैदा कर दी।

Advertisement

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया। लोगों का कहना है कि राजस्थान में ऐसी कोई परंपरा नहीं है और न ही इसके बारे में कभी किसी ने सुना है। अब राजस्थान पुलिस ने भी युवती के दावे को फेक करार दिया है।

वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस ने इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो को फर्जी करार देते हुए पुलिस ने कहा कि राज्य में ऐसी कोई परंपरा या रस्म नहीं है। पुलिस ने लिखा, “राजस्थान में शादी के बाद पहले ससुर, फिर देवर और फिर पति से संबंध बनाने और पहले बच्चे को गिराने का दावा पूरी तरह फर्जी, झूठा और भ्रामक है। ऐसी कोई परंपरा राजस्थान की संस्कृति में मौजूद नहीं है।”

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों और भ्रामक वीडियो पर ध्यान न दें। साथ ही चेतावनी दी कि फर्जी खबरें फैलाना कानूनन दंडनीय अपराध है।

दरअसल, युवती का यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई लोग भ्रमित हो गए थे और राजस्थान की संस्कृति पर सवाल उठने लगे थे। पुलिस की सफाई के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वीडियो में किया गया दावा पूरी तरह से मनगढ़ंत है।

Advertisement
Tags :
fake marriage claimHindi Newsmarriage tradition claimRajasthan girl videoRajasthan marriage traditionRajasthan Policeफर्जी शादी दावाराजस्थान पुलिसराजस्थान लड़की वीडियोराजस्थान शादी परंपराशादी परंपरा दावाहिंदी समाचार
Show comments