‘शादी के बाद ससुर और देवर से बनाने होते हैं संबध’ Video में युवती के दावे को फर्जी बता राजस्थान पुलिस ने दी चेतावनी
Rajasthan wedding tradition: राजस्थान में शादी से जुड़ी एक प्रथा को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती दावा कर रही है कि राजस्थान में शादी से पहले विवाहिता को ससुर व देवर के साथ संबंध बनाने होते हैं। इसके बाद ही वह पति से संबंध बना सकती है।
यही नहीं, वीडियो में युवती यह भी कह रही थी कि पहला बच्चा होने पर उसे गिराना अनिवार्य होता है। इस वीडियो ने लोगों में भारी नाराजगी और हैरानी पैदा कर दी।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया। लोगों का कहना है कि राजस्थान में ऐसी कोई परंपरा नहीं है और न ही इसके बारे में कभी किसी ने सुना है। अब राजस्थान पुलिस ने भी युवती के दावे को फेक करार दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवती दावा कर रही है कि “राजस्थान में एक परंपरा के तहत शादी के बाद पहले ससुर, फिर देवर और फिर पति का संबंध होता है और जो पहला बच्चा होगा उसे गिरा दिया जाता है।”
राजस्थान में ऐसी कोई परंपरा या रस्म नहीं है।
यह दावा पूर्णतः फर्जी,… pic.twitter.com/U21yYKhjFd
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) August 29, 2025
वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस ने इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो को फर्जी करार देते हुए पुलिस ने कहा कि राज्य में ऐसी कोई परंपरा या रस्म नहीं है। पुलिस ने लिखा, “राजस्थान में शादी के बाद पहले ससुर, फिर देवर और फिर पति से संबंध बनाने और पहले बच्चे को गिराने का दावा पूरी तरह फर्जी, झूठा और भ्रामक है। ऐसी कोई परंपरा राजस्थान की संस्कृति में मौजूद नहीं है।”
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों और भ्रामक वीडियो पर ध्यान न दें। साथ ही चेतावनी दी कि फर्जी खबरें फैलाना कानूनन दंडनीय अपराध है।
दरअसल, युवती का यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई लोग भ्रमित हो गए थे और राजस्थान की संस्कृति पर सवाल उठने लगे थे। पुलिस की सफाई के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वीडियो में किया गया दावा पूरी तरह से मनगढ़ंत है।