मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bikini Dip: ऋषिकेश में विदेशी महिला का ‘बिकिनी डिप’ बना चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Bikini Dip उत्तराखंड के ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास एक विदेशी महिला द्वारा बिकिनी पहनकर गंगा स्नान करने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है। वीडियो में महिला को फूलों की माला...
Advertisement

Bikini Dip उत्तराखंड के ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास एक विदेशी महिला द्वारा बिकिनी पहनकर गंगा स्नान करने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है। वीडियो में महिला को फूलों की माला पहने, हाथ जोड़कर गंगा की आराधना करते और फिर नदी में उतरते हुए देखा जा सकता है। यह दृश्य देखने के बाद इंटरनेट पर संस्कृति, धार्मिक मर्यादा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता को लेकर मतभेद तेज हो गए हैं।

वीडियो में महिला पहले गंगा किनारे खड़ी होकर प्रणाम करती है, फिर फूलों की माला जल में प्रवाहित करती है और उसके बाद स्नान करती दिखती है। कुछ लोगों ने इस कृत्य को श्रद्धापूर्ण और सौम्य भावनाओं से प्रेरित बताया, जबकि कई अन्य ने इसे धार्मिक स्थल की मर्यादा के खिलाफ करार दिया।

Advertisement

समर्थन में उठी आवाजें

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने महिला का पक्ष लेते हुए कहा कि उसकी भावनाएं आस्था से जुड़ी प्रतीत होती हैं, न कि किसी अपमानजनक मंशा से। एक यूजर ने लिखा, “उसका उद्देश्य गलत नहीं था।” कुछ लोगों ने दोहरी मानसिकता पर सवाल उठाया—“अगर पुरुष गंगा में अंडरवियर पहनकर नहा सकते हैं, तो महिला का बिकिनी पहनकर स्नान करना गलत क्यों माना जाए?”

संस्कृति और धार्मिक भावना का मुद्दा

वहीं, एक बड़ा वर्ग इस घटना को भारतीय परंपरा और धार्मिक भावनाओं के प्रति असंवेदनशीलता मान रहा है। कई लोगों ने लिखा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि आस्था और पूजन का प्रतीक है, जहां शालीनता का पालन किया जाना चाहिए।

एक यूजर ने टिप्पणी की, “अगर किसी भारतीय महिला ने ऐसा किया होता, तो शायद कानूनी कार्रवाई हो जाती। लेकिन विदेशी होने के कारण कोई कुछ नहीं कह रहा।” कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में प्रतिक्रिया दी—“शायद सिर्फ ‘लक्स कोजी’ वाले अंकल्स को ही समस्या है।”

पर्यटन और सांस्कृतिक संवेदनशीलता पर उठे प्रश्न

यह वीडियो आध्यात्मिक नगरी ऋषिकेश में पर्यटकों की सांस्कृतिक समझ को लेकर एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है। ऋषिकेश, जो योग और ध्यान के लिए विश्वप्रसिद्ध है, हर साल हजारों विदेशी पर्यटकों का स्वागत करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आने वाले पर्यटकों को भारतीय संस्कृति और धार्मिक स्थलों की मर्यादा का सम्मान करना चाहिए।

स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया

हालांकि इस मामले पर प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के अनुसार स्थानीय पुलिस और पर्यटन विभाग ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि विदेशी पर्यटकों को पहले ही धार्मिक स्थलों पर पहनावे और व्यवहार को लेकर दिशानिर्देश दिए जाते हैं, और इस तरह की घटनाओं से भविष्य में निपटने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।

Advertisement
Tags :
Bikini dipforeign women Ganga bathGanga bathHindi Newstrending newswomen Ganga bathगंगा स्नानट्रेंडिंग न्यूजबिकिनी डिपमहिला गंगा स्नानविदेशी महिला गंगा स्नानहिंदी समाचार
Show comments