राजनीति से ब्रेक... गुरुग्राम के एक रेस्तरां में पिज्जा खाते दिखे राहुल गांधी, कर्मचारियों से की बातचीत
लोकसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार रात गुरुग्राम के गैलेरिया मार्केट स्थित एक पिज्जा रेस्टोरेंट में देखे गए। एक कांग्रेस नेता के अनुसार, यह राहुल का औचक दौरा था। पार्टी के कुछ ही नेताओं को इसकी जानकारी थी।
हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष खटाना ने बताया कि राहुल ने रेस्टोरेंट में लगभग 45 मिनट बिताए और कर्मचारियों से भी बातचीत की। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। खटाना के अनुसार, राहुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लापरवाही के कारण न केवल गुरुग्राम, बल्कि पूरा हरियाणा विकास के मामले में पिछड़ रहा है।
वरिष्ठ नेता ने अन्य लोगों से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है और सत्ता में बने रहने के लिए वोटों की चोरी का सहारा ले रही है। बताया जा रहा है कि यह उनका दूसरा ऐसा औचक दौरा था। राहुल गांधी चार साल पहले भी गैलेरिया मार्केट स्थित एक अन्य कैफे में इसी तरह पहुंचे थे।