Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Missing Plane Wreckage: झारखंड के चांडिल बांध में मिला लापता विमान का मलबा, नौसेना ने निकाला

जमशेदपुर, 27 अगस्त (भाषा) Missing Plane Wreckage: भारतीय नौसेना के जवानों ने झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल बांध से, दो सीट वाले विमान का मलबा बाहर निकाल लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह विमान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सरायकेला-खरसावां: भारतीय नौसेना के जवानों ने सोमवार रात झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के अंतर्गत चांडिल बांध से लापता प्रशिक्षु विमान (सेसना-152 वीटी-ताज) के मलबे को बाहर निकाला। पीटीआई फोटो
Advertisement

जमशेदपुर, 27 अगस्त (भाषा)

Missing Plane Wreckage: भारतीय नौसेना के जवानों ने झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल बांध से, दो सीट वाले विमान का मलबा बाहर निकाल लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

यह विमान (Cessna-152 VT -Taj) जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे से 20 अगस्त को उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने बृहस्पतिवार को पायलट कैप्टन जीत सतरू और प्रशिक्षु पायलट शुभ्रोदीप दत्ता के शव बरामद किए थे।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय नौसेना की टीम ने रविवार को ‘सेसना-152' विमान का पता लगाने के बाद सोमवार को सुबह करीब 10 बजे चांडिल बांध में खोज अभियान शुरू किया। नौसेना कर्मियों ने सोमवार रात को बांध में 15-18 मीटर गहराई से गुब्बारे की मदद से विमान का मलबा निकाला।

सोनारी हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान निजी विमानन कंपनी ‘अलकेमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड' का था।

Advertisement
×