Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

White House Chief of Staff: ट्रंप ने सुजैन विल्स को व्हाइट हाउस की पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया

ट्रंप ने कहा- मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे देश को गौरवान्वित करेंगी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी वरिष्ठ सलाहकार सुजैन विल्स से हाथ मिलाया। रॉयटर्स
Advertisement

वाशिंगटन, 8 नवंबर (भाषा)

White House Chief of Staff:  अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को अपने चुनाव प्रचार अभियान की प्रबंधक सुजैन विल्स को ‘व्हाइट हाउस' (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय एवं आवास) की ‘चीफ ऑफ स्टाफ' नियुक्त किया। विल्स ये जिम्मेदारी संभालने के बाद अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति के प्रशासन में इस शक्तिशाली पद में आसीन होने वाली पहली महिला बन जाएंगी।

Advertisement

ट्रंप ने कहा, ‘‘सुजैन (विल्स) अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए अथक प्रयास करती रहेंगी। अमेरिका के इतिहास में पहली महिला ‘चीफ ऑफ स्टाफ' के रूप में सुजैन का होना सम्मान की बात है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे देश को गौरवान्वित करेंगी।''

विल्स, 2024 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप के सफल चुनाव प्रचार अभियान की प्रबंधक थीं। ट्रंप ने कहा, ‘‘सूसी (सुजैन) विल्स ने मुझे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत हासिल करने में मदद की और वह मेरे 2016 तथा 2020 में हुए चुनाव प्रचार के सफल अभियानों का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं।'' नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘सूसी बुद्धिमान, कड़े निर्णय लेने वाली, नयी सोच की महिला हैं और उन्हें हर कोई पसंद करता है तथा उनका सम्मान करता है।''

बाइडेन प्रशासन को भारत के साथ संबंध मजबूत करने पर गर्व है: अधिकारी

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन को भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने पर गर्व है। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि भारत के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करना कुछ ऐसा है जिस पर यह प्रशासन अविश्वसनीय रूप से गर्व करता है।

‘क्वाड' के माध्यम से और कई साझा प्राथमिकताओं पर हमारे काम के माध्यम से संबंधों में मजबूती आई है।'' मिलर ने कहा, ‘‘यह ऐसा विषय है जिस पर हमने पहले दिन से ही ध्यान केंद्रित किया और अब जब हम पद छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं हम इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखते हैं।'' मिलर ने बाइडन प्रशासन के तहत भारत-अमेरिका संबंधों पर एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

Advertisement
×