Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Pakistan: कहां हैं इमरान खान... बेटे कासिम ने मांगा ‘प्रूफ ऑफ लाइफ’, अदियाला जेल प्रशासन ने किया खंडन

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कथित मौत को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है। अफगान मीडिया की एक अपुष्ट रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इमरान खान की...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कथित मौत को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है। अफगान मीडिया की एक अपुष्ट रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इमरान खान की अदियाला जेल में हत्या कर दी गई। इसके बाद से उनकी सेहत और सुरक्षा को लेकर सवाल गहराते जा रहे हैं।

इसी बीच इमरान खान के बेटे कासिम खान ने सार्वजनिक तौर पर पिता के जीवित होने का प्रमाण मांगा है। उन्होंने कहा कि उनके पिता को 845 दिनों से हिरासत में रखा गया है और पिछले छह हफ्तों से उन्हें एक ‘डेथ सेल’ में पूर्ण एकांतवास में रखा गया है, जहां किसी भी प्रकार की पारिवारिक मुलाकात या संपर्क की अनुमति नहीं दी गई।

Advertisement

Advertisement

कासिम ने आरोप लगाया कि अदालत के आदेश के बावजूद इमरान खान की बहनों को मिलने नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि परिवार को उनकी स्थिति के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है। कासिम ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और मानवाधिकार संगठनों से हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा कि यदि इमरान खान को कोई नुकसान हुआ तो इसकी पूरी नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी पाकिस्तान सरकार की होगी। इमरान की बहन अलीमा खानुम ने भी दावा किया कि परिवार को लगातार मुलाकात से रोका जा रहा है।

जेल प्रशासन बोला- इमरान जीवित और स्वस्थ

अदियाला जेल प्रशासन ने सभी अफवाहों को “झूठा और निराधार” बताते हुए कहा है कि इमरान खान सुरक्षित हैं और अच्छी सेहत में हैं। अधिकारियों के अनुसार, उनकी स्थिति की जानकारी समय-समय पर पीटीआई नेतृत्व को दी जा रही है और उन्हें “सभी जरूरी सुविधाएं” उपलब्ध कराई जा रही हैं। जेल प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया कि इमरान को कहीं और स्थानांतरित नहीं किया गया है।

कैद, एकांतवास और बढ़ता तनाव

इमरान खान अगस्त 2023 से हिरासत में हैं और उन पर कई मामले चल रहे हैं जिन्हें वे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताते हैं। जनवरी 2024 में उन्हें और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार मामले में सजा सुनाई गई थी।

मार्च में पीटीआई नेताओं ने आरोप लगाया था कि इमरान को ‘डेथ सेल’ में रखा गया है, जबकि उनकी बहनें नूरीन, अलीमा और उज़मा लगातार अदालत के आदेशों के बावजूद उनके मिलने से वंचित हैं।

बुधवार को इमरान खान की बहनों और पीटीआई समर्थकों ने अदियाला जेल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने जेल की तरफ बढ़ने का प्रयास भी किया, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति संभाली।

इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का दावा है कि इमरान खान को जेल में “पहले की तुलना में बेहतर सुविधाएं” दी जा रही हैं।

इमरान खान की स्थिति पर विरोधाभासी दावों से राजनीतिक तनाव और सार्वजनिक चिंता दोनों बढ़ती जा रही हैं, जबकि “प्रूफ ऑफ लाइफ” की मांग अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुकी है।

Advertisement
×