गलती से लगी WhatsApp call ...और हो गया विवाद, केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के करीबी राजेश अत्री गिरफ्तार
पटियाला, 10 फरवरी (ट्रिन्यू)
Ravneet Bittu Associate: केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के करीबी सहयोगी राजेश अत्री को SC/ST एक्ट के तहत पटियाला की सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी एक व्हाट्सएप कॉल पर हुए विवाद के चलते हुई, जिसमें शिकायतकर्ता ने उन पर आपत्तिजनक और जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
लाहौरी गेट निवासी एक व्यक्ति ने रविवार शाम गलती से राजेश अत्री को व्हाट्सएप पर कॉल कर दिया। पुलिस के अनुसार, इस दौरान अत्री ने कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।
डीएसपी सतनाम सिंह ने बताया, "शिकायत मिलने के बाद अत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।"
रवनीत बिट्टू ने सरकार पर लगाया आरोप
इस गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, _"मेरा बहुत करीबी सहयोगी, जिसके साथ मेरे परिवार की पीढ़ियों से संबंध हैं, उसे आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।''
बिट्टू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा, "शक्ति के नशे में चूर भगवंत मान ने मेरे दो निर्दोष साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और मेरे अन्य सहयोगियों के घरों पर छापे मारे जा रहे हैं।"
बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, बिट्टू के समर्थक इस गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध से जोड़कर देख रहे हैं। बिट्टू जब कांग्रेस में थे तब से अत्री उनके साथ जुड़े थे। वह पिछले दो दशकों से पटियाला में बसे हुए हैं।