ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोले- राजभवन में तैनात पुलिस के बीच मैं असुरक्षित

कोलकाता, 20 जून (भाषा) Governor vs CM: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें राजभवन में तैनात कोलकाता पुलिस के मौजूदा दल की वजह से अपनी सुरक्षा को खतरा होने का अंदेशा है। बोस...
सीवी आनंद बोस। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

कोलकाता, 20 जून (भाषा)

Governor vs CM: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें राजभवन में तैनात कोलकाता पुलिस के मौजूदा दल की वजह से अपनी सुरक्षा को खतरा होने का अंदेशा है।

Advertisement

बोस ने हाल ही में पुलिस कर्मियों को राजभवन परिसर खाली करने का आदेश दिया था, जिसके कुछ दिनों बाद यह बयान आया है। हालांकि, पुलिसकर्मी अभी भी राज्यपाल भवन में तैनात हैं।

बोस ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''मेरे पास कारण हैं, जिनकी वजह से मुझे लगता है कि मौजूदा प्रभारी और उनका दल मेरी निजी सुरक्षा के लिए खतरा है।''

उन्होंने कहा, ''मैंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सूचित किया कि राजभवन में कोलकाता पुलिस के साथ मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।''

राजभवन के सूत्रों ने बताया कि बोस ने राज्य सरकार से राजभवन में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार जासूसी किये जाने की शिकायत की और उन्हें लगता है कि वे बाहर के 'प्रभावशाली लोगों' के कहने पर ऐसा कर रहे हैं।

 

Advertisement
Tags :
Bose vs MamataCV Anand BoseGovernor vs CMHindi NewsKolkata PoliceWest Bengal Governorकोलकाता पुलिसपश्चिम बंगाल राज्यपालबोस बनाम ममताराज्यपाल बनाम सीएमसीवी आनंद बोसहिंदी समाचार