Weather Update: हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, हिमाचल व कश्मीर में हिमपात
शिमला/श्रीनगर/चंडीगढ़, 27 फरवरी (भाषा)
Weather Update: हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल व जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में कई स्थानों पर सुबह से बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी हो रही है।
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का हिमपात जारी रहा, जबकि मध्यम और निचले पहाड़ी इलाकों के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
हिमाचल मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश और हिमपात होने का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इसी अवधि के लिए लाहौल-स्पीति में भारी हिमपात और शिमला जिले में भारी बारिश व हिमपात होने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट' जारी किया है।
मौसम विभाग ने ऊना और हमीरपुर जिलों में भी भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। लाहौल-स्पीति जिले के ताबो रात में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया, जो शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। राज्य में एक जनवरी से 27 फरवरी तक सर्दी के मौसम के दौरान 70.4 मिलीमीटर बारिश हुई
कश्मीर के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात
कश्मीर के ऊंचाई वाले अधिकतर इलाकों में बृहस्पतिवार को मध्यम से भारी हिमपात हुआ और मैदानी इलाकों में बारिश हुई। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। सुबह कई इलाकों में हिमपात जारी रहा।
अधिकारियों ने बताया कि गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में ताजा हिमपात हुआ जिससे पर्यटकों में खुशी देखी गई।
बांदीपुरा में राजदान टॉप एवं गुरेज, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में साधना टॉप, हंदवाड़ा एवं कुपवाड़ा और शोपियां में मुगल रोड पर भी ताजा हिमपात हुआ। इसके अलावा ऊंचाई वाले जिन अन्य इलाकों में हिमपात हुआ, उनमें जोजिला दर्रा, सिंथन टॉप और अमरनाथ गुफा शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बर्फ जमा होने के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग समेत ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कें बाधित हो गईं लेकिन श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई।
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार दोपहर तक अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या हिमपात हो सकता है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।